Live now
Last Updated:April 28, 2025, 21:30 IST
Kashmir Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पीओके में काफी मूवमेंट देखा जा रहा है. पड़ोसी देश की आर्मी ऐसा कदम उठा रही ह...और पढ़ें

पहलगाम टेररिस्ट अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. रणबीर सिंह पुरा बॉर्डर पर बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है. (फोटो: पीटीआई)
नई दिल्ली. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद देश के साथ ही पूरी दुनिया सकते में है. LoC पर हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं. चार साल से जिस इलाके में बंदूकें शांत थीं, अब रोज रात को पाक फौज डर के मारे फायर कर रही है. पहलगाम हमले को अंजाम देकर पाकिस्तान ने खुद के लिए मुसीबत खड़ी कर ली है. साथ ही एलओसी के पास रहने वाले पीओके के लोगों की शामत आ गई है. भारत के पलटवार की संभावनाओं के चलते पाकिस्तानी सेना ने अपनी तौनाती को भी बढ़ाया है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि पाक फौज ने पीओके में गांव वालों को बंधक बना लिया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कई गांव ऐसे हैं, जहां के लोग सुरक्षित इलाके की तलाश में अपने गांव छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन पाकिस्तानी फौज उन्हें जाने नहीं दे रही है. कई गांव की हालत ऐसी ही बताई जा रही है. पाक फौज की तरफ से इन गांव के बीचोंबीच अपनी नई मोर्टार पोजिशन तैयार करने में लगा है. साथ ही कई नए बंकर भी तैयार करने में जुटा है. आम गांव वालों के लिए बंकर भी नहीं है.
पाकिस्तानी सेना पहले भी इस तरह की हरकत को कर चुकी है. चार साल पहले जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था, उससे पहले रोज छोटे हथियार नहीं बड़े हथियारों से फायरिंग की जाती थी. इनमें आर्टेलरी गन शामिल थी. भारतीय सेना ने इस तरह से जवाब दिया की पाकिस्तान को मजबूरन अपनी गन पिट और मोर्टार पोजिशन को गांव के बीच स्थापित करना पड़ा. पाक सेना की साजिश थी कि भारत के पलटवार से गांव के लोगों को नुकसान पहुंचे फिर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत को बदनाम कर सके. एक बार फिर से पाकिस्तान ने यह चाल चली है. जंग जैसे हालात के मद्देनजर अब वह फिर से गांवों की तरफ रुख कर चुका है. साल 2020 में तो पाकिस्तान ने सीजफायर वायलेशन के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. एक साल में 3500 से ज्यादा बार गोलीबारी की थी. भारत ने उसका माकूल जावाब दिया, लेकिन पाकिस्तान ने यह दावा किया कि भारतीय सेना ने गांव वालों को निशाना बनाया है, जबकि हकीकत तो यह है कि उसने अपनी गन पिट गांव में बनाई थी. जहां से एक फायर आता तो भारत की तरफ से वहां दो फायर आ जाते.
लॉन्च पैड गांव के घरों में
लॉन्च पैड कोइ स्पेशल इलाका नहीं होता, बल्कि LOC के पास 500 से 700 मीटर दूर कोई भी गांव का घर हो सकता है, जिसे LOC पार करने के लिए चुना जाता है. लॉन्च पैड पर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान सेना के पोस्ट पर जब आतंकियों तो भेजा जाता है तो वहीं पर रहकर आतंकी रेकी करते हैं कि किस जगह से घुसपैठ की जा सकती है. चूंकि LOC पर जो भी गांव हैं, उसमें बहुत ज़्यादा घर नहीं होते हैं. जिस जगह से घुसपैठ की कोशिशों को अंजाम देना हो उसके पास के घर को ही चुना जाता. अगर भारतीय सेना अगर किसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक या क्रॉस बॉर्डर रेड किसी भी लॉन्च पैड पर भी करे तो स्थानीय नागरिकों की जान पहले खतरे पर होती है.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट: कांग्रेस के कुछ नेताओं की ‘संवेदनहीन’ टिप्पणियों को लेकर खरगे, राहुल से भाजपा के सवाल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस के कई नेताओं की विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर सोमवार को मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या राष्ट्रीय एकता का उनका आह्वान महज एक औपचारिकता थी. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पाकिस्तान के साथ युद्ध की आवश्यकता और आतंकवादियों द्वारा गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाये जाने संबंधी पीड़ितों के बयान पर सवाल उठाये थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान को लेकर आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह शुभम द्विवेदी के शोक संतप्त परिजन से मिलने नहीं जाएंगे, क्योंकि उनसे उनका कोई नाता नहीं है. द्विवेदी उन 26 लोगों में शामिल हैं, जो 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए थे. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट: हिमाचल में मुस्लिम समुदाय के लोगों का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुजानपुर टीरा क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हाल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. ये प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिये हुए थे और घटना की निंदा करते हुए नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, जहां विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग एक साथ सद्भाव से रहते हैं. संयोग से, फरवरी में सुजानपुर टीरा शहर में एक मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रस्तावित मूर्ति को लेकर विवाद हुआ था. मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने हमीरपुर प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर मूर्ति स्थापित न करने का अनुरोध किया था. कुछ दिनों बाद आपत्ति वापस ले ली गयी थी.
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट: मैं किसी का प्रवक्ता नहीं हूं, उदित राज पर शशि थरूर का हमला
कांग्रेस नेता उदित राज की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “मेरा मानना है कि जिस व्यक्ति ने यह कहा वह भाजपा के पूर्व सांसद हैं, इसलिए आप उनसे पूछ सकते हैं, वह यह समझने में बेहतर योग्य हैं कि भाजपा के लिए कौन बोलता है… मुझे लगता है कि हर कोई जानता है कि मैं भाजपा का प्रवक्ता नहीं हूं. मैं किसी का प्रवक्ता नहीं हूं. मैं अपने लिए बोलता हूं.”
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट: मैंने नहीं कहा 'पाकिस्तान से बात होनी चाहिए' : कांग्रेस नेता तारिक हमीद कर्रा ने दी सफाई
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने सोमवार को सफाई दी कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि “पाकिस्तान के साथ बात होनी चाहिए”. मीडिया ने जब कर्रा से पूछा कि वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ वार्ता होनी चाहिए, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भड़क गए. उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा. हमारे नेता और सांसद राहुल गांधी ने पहले ही कह दिया है कि वह इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उनके साथ हैं. मैंने कभी नहीं कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत होनी चाहिए.” कर्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी सफाई दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “मैं पहलगाम हत्याकांड पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा अपनाए गए रुख को दोहराता हूं कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस महत्वपूर्ण मोड़ पर सरकार के साथ एकजुट है. राष्ट्रीय हित और संप्रभुता से जुड़े मामलों में हम सभी आवश्यक और उचित कार्रवाई के लिए अपना पूरा समर्थन देते हैं। देश की अखंडता की रक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए.”
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट: पहलगाम हमले पर पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी ना करें, कांग्रेस का नेताओं को निर्देश
पाकिस्तान आतंकवादी हमले पर बयानबाजी को लेकर परेशान कांग्रेस ने अपने नेताओं को निर्देश दिया है कि वे पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी ना करें. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “जो क्रूर आतंकी हमला हुआ, जिसमें पाकिस्तान की भूमिका है, इसमें कोई शक नहीं. कांग्रेस पार्टी ने प्रस्ताव में विचारों को साफ किया है कि इस संवेदनशील समय में हमें एक होने की जरुरत है. जो कांग्रेस के नेता इधर-उधर कुछ बोल दे रहे हैं वो उनकी निजी राय है, पार्टी ऐसे बयानों से सहमत नहीं है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने प्रस्ताव में सब साफ किया है. कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी जो कहेंगे वो पार्टी की राय है.”
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट: किसान नेता राकेश टिकैत का विवादस्पद बयान, पाकिस्तान को दी क्लीन चिट
किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए कहा, “पहलगाम हमले में पाकिस्तान या किसी का दोष नही है, चोर तो आपके बीच में घूम रहा है, वह पाकिस्तान में थोड़ी है. इस घटना (पहलगाम आतंकी वारदात) से जिसको लाभ हो रहा है… जिसको हिन्दू-मुसलमान का फायदा हो रहा है, उसको देखने की जरूरत है, सारा मामला उसी की पेट में है.” राकेश टिकैत ने कहा, “दुखद घड़ी है, पूरा देश पहलगाम हमले से दुखी है. परिवार के पास लोग आएंगे, मिलेंगे और चले जाएंगे. आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा देश एक है, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.”
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट: ओवैसी ने 'आईएस' से की पाकिस्तान की तुलना, मुख्तार अब्बास नकवी बोले - 'आज पूरा मुल्क एक है'
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज पूरा मुल्क एक हो गया है. भारत सरकार की ओर से सिंधु जल संधि निलंबित होने के बाद से पाकिस्तान लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उनकी तुलना आतंकी संगठन ‘आईएस’ से कर दी. ओवैसी के इस बयान पर सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस ने भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से बात की. नकवी ने कहा, “आज पूरा देश एक सुर में बोल रहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. देश में रहने वाला नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म, समुदाय, क्षेत्र या राजनीतिक दल से हो, हर कोई एकजुट है. इसीलिए, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह नारा याद आता है कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’.”
पहलगाम आतंकी हमला लाइव अपडेट: 'पाकिस्तान की किस्मत में अब रोना लिखा है, पहलगाम हमले का माकूल जवाब देगा भारत'
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से उठाए गए फैसलों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सिंधु जल समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की किस्मत में अब रोना लिखा है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह अच्छी बात है. हमारे भारत का इतिहास हमेशा से रहा है कि हम एकजुट होकर बाहरी खतरे का सामना करते हैं. यह अच्छी बात है कि सभी ने सरकार का समर्थन करते हुए अपना भरोसा जताया है. यहां के लोग ही नहीं, बल्कि विदेशों में कई शक्तिशाली देशों ने भी हमारे समर्थन में खड़े होने की बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों से समर्थन पत्र भी मिले हैं.”
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: ड्रोन से हमला करने वाले थे आतंकवादी, इस वजह से टाला
पहलगाम हमला लाइव: NIA सूत्रों के मुताबिक पहलगाम हमले में आतंकी ड्रोन से अटैक करने की रणनीति बना रहे थे, लेकिन वहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. इस वजह से ड्रोन से हमला करने की रणनीति को टाला गया. आतंकवादी सेटेलाइट फोन का लगातार इस्तेमाल कर रहे थे. इसके अलावा सुरक्षित बचे लोगों और चश्मदीद गवाहों की गवाही दर्ज की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम कुछ स्थानीय फोटोग्राफरों से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा NIA गवाहों से संपर्क कर उनके पास या उनके फोन में जो भी वीडियो या फोटोग्राफ हैं, उनको भी जुटाने का काम कर रही है.
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले से पूरा मुल्क चपेट में- सीएम उमर अब्दुल्ला
पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में पहलगाम हमले पर लाए गए निंदा प्रस्ताव पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बच्चों न अपने पिता को खून में लिपटा देखा. उनलोगों को मैंने बुलाया था, लेकिन सुरक्षित वापस घर नहीं भेज सका. सीएम अब्दुल्ला ने आगे कहा कि इस हमले से पूरा मुल्क चपेट में है. माफी मांगने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: CM उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में की पहलगाम हमले की निंदा
पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पेशल सेशन में पहलगाम हमले की एक सुर में निंदा की गई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने टेरर अटैक की निंदा करते हुए इसमें मारे गए सभी लोगों के नाम विधानसभा में पढ़े और इस हमले की कड़ी निंदा की है. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस हमले में लोगों ने अपनों को खोया. इससे पहले विधानसभा में दो मिनट का मौन रखा गया था.
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: तालिबान भी आया भारत के साथ, पहलगाम हमले की निंदा
पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले पर अब भारत को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का भी साथ मिल गया है. काबुल में हाई-लेवल मीटिंग में भारतीय प्रतिनिधि ने तालिबान सरकार को नृशंस हमले से जुड़े तमाम सबूतों से अवगत कराया. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) में पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और ईरान (PAI) डिविजन के ज्वाइंट सेक्रेटरी आनंद प्रकाश ने अफ़गानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्ताकी के साथ चर्चा की. वार्ता में राजनीतिक संबंधों, व्यापार और क्षेत्रीय विकास सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई. गुरुवार को तालिबान सरकार ने 26 नागरिकों की नृशंस हत्या करने वाले हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा की और कहा कि इस तरह के कृत्य क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा हैं. बुधवार को जारी एक बयान में अफ़गानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. अगस्त 2021 में अफ़गानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद से अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम सामने आया है. क्षेत्रीय तनावों के बावजूद काबुल ने लगातार दक्षिण एशिया में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में भारत की भूमिका पर ज़ोर दिया है.
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले की निंदा
पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले की निंदा के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सोमवार को विशेष सत्र बुलाया गया था. डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने सदन मे कहा, ‘यह हमला कायरतापूर्ण कृत्य था. हम सभी ने इस हमले की निंदा की है. हम सभी आतिथ्य के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हम सभी इस हमले के बाद आहत और परेशान हैं. कश्मीर भाईचारे के लिए जाना जाता है. कुछ लोग हैं जो बांटना चाहते हैं, जो भाईचारे पर सेंध लगाना चाहते हैं. हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे. हमने हमेशा भाईचारा बनाए रखा है.’
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: सिद्दारमैया पर बरसे संबित पात्रा
पहलगाम हमला लाइव: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, ‘केवल कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ही नहीं, उनके मंत्री आरबी तिम्मापुर ने भी कहा कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर गोली नहीं चलाई. वह आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने के लिए भारतीयों को गुमराह कर रहे हैं और शोक संतप्त परिवारों का मजाक उड़ा रहे हैं. कांग्रेस को सिद्धारमैया और तिम्मापुर को निष्कासित कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी क्योंकि यह कांग्रेस का असली चेहरा है. राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा. आज राहुल गांधी, सिद्धारमैया और तिम्मापुर के बयान पाकिस्तानी टीवी पर प्रसारित हो रहे हैं. पाकिस्तान उन्हें अपना हमदर्द मानता है. इन पाकिस्तान समर्थकों का वीजा भी रद्द किया जाना चाहिए. रॉबर्ट वाड्रा चिताएं ठंडी होने से पहले ही पाकिस्तान का बचाव करने के लिए आगे आए. उन्होंने समझाया कि कैसे भारत इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है और कैसे पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है.’
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: जम्मू-कश्मीर का स्पेशल सेशन शुरू, दो मिनट का मौन
पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम टेरर अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया गया था. 28 अप्रैल का जब स्पेशल शेसन की शुरुआत हुई तो विधानसभा के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी. डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुरिंदर चौधरी ने पहलगाम हमले की निंदा को लेकर प्रस्ताव पेश किया.
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पाकिस्तान का पानी रोकना गलत- नरेश टिकैत
पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम में हिन्दू टूरिस्टों के नरसंहार की घटना पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है. आतंकी घटना में पूरा देश दोषी नहीं है. पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है. किसान चाहे हिंदुस्तान का हो या पाकिस्तान का पानी बंद होने से उसका नुकसान होगा.’ नरेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई और आतंकवदी देश में कैसे आ गए. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के कुछ लोग आतंक को बढ़ावा देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि पाकिस्तान के सभी लोग गलत हैं.
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई: उमर अब्दुल्ला
पहलगाम हमला लाइव: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध देखने को मिला. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की. इसी बीच रविवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवाद के खिलाफ समर्थन को और आगे बढ़ाने और आतंकवाद एवं उसके ‘मूल’ के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की बात कही. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) शासित जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की बात कही. उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद, आतंकवाद और उसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए.’
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमला मामले में पुलिस ने 9 को हिरासत में लिया
पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम हमले की हो रही लगातार जांच में अनंतनाग पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों ने इत्मीनान से हमले में मारे गए लोगों का वीडियो बनाया था. बता दें कि पहलगाम हमले में पहले से ही डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को अनंतनाग पुलिस ने हिरासत लेकर पूछताछ की है.
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: नेहा सिंह राठौड़ पर 11 धाराओं में मामला दर्ज
पहलगाम हमला लाइव: पहलगाम टेरर अटैक पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर एफआईआर दर्ज की गई है. अंबेडकर नगर निवासी नेहा सिंह राठौड़ पर एफआईआर दर्ज की गई है. नेहा सिंह राठौड़ पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप. गुडंबा के कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर. एफआईआर दर्ज कर हजरतगंज पुलिस जांच में जुट गई है. BNS की 11 धाराओं में दर्ज हुई FIR.
Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं- रॉबर्ट वाड्रा
पहलगाम हमला लाइव: रॉबर्ट वाड्रा ने पहलाम हमले पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में जो आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें निर्दोष लोगों की जान ली गई और उनके परिवार बिखर गए, उसकी मैं कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं. मैं भारत के साथ खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा. राजनीतिक, धार्मिक या वैचारिक – किसी भी रूप में ऐसा कोई तर्क नहीं है जिसके सहारे निर्दोष- निहत्थे लोगों के विरुद्ध हिंसा को माफ किया जा सके. मेरा मानना है कि किसी भी रूप में आतंकवाद न केवल इंसानों पर बल्कि समूची इंसानियत की आत्मा पर हमला है. यह हर इंसान के भयमुक्त जीवन जीने के बुनियादी अधिकार को खत्म कर देता है. निर्दोष लोगों के खून बहाने के कृत्य को जायज ठहराने के लिए कोई भी कारण, कोई भी तर्क उचित नहीं हो सकता. जिनका जीवन छिन गया, जिनका भविष्य छिन गया, जिनके दिल अकल्पनीय दुख से भर गए हैं – उन सबके लिए मैं शोक व्यक्त करता हूं. और मैं सभी से महात्मा गांधी जी की सीख को याद करने का आग्रह करता हूं – उन्होंने कहा था कि अहिंसा सबसे साहसी विकल्प होता है. हमारे देशवासियों का दुख हमारा अपना दुख है. आज इस दुख की घड़ी में एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करता हूं जहां कोई भी बच्चा, कोई भी परिवार, कोई भी समुदाय आतंक के साये में न रहे.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 28, 2025, 08:26 IST