जियो दे रहा फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका, 90 दिन तक जमकर चलाएं हॉटस्‍टार

8 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 10:34 IST

IPL 2025 Free Streaming on JioHotstar: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर पेश किया है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि जियो सिम चलाने वालों को 90 दिन का हॉटस्‍टार का फ्री ऑफर दिया जाएगा, जबकि जियो एयरफा...और पढ़ें

जियो दे रहा फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका, 90 दिन तक जमकर चलाएं हॉटस्‍टार

जियो ने आईपीएल सीजन में फ्री हॉटस्‍टार ऑफर पेश किया है.

हाइलाइट्स

जियो सिम यूजर्स को 90 दिन का फ्री हॉटस्टार मिलेगा.299 रुपये के रिचार्ज पर फ्री हॉटस्टार और अनलिमिटेड कॉलिंग.जियोफाइबर और एयरफाइबर का 50 दिन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा.

नई दिल्‍ली. रिलायंस जियो ने आईपीएल सीजन में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा ऑफर पेश किया है. कंपनी ने कहा है कि जियो का सिम चलाने वाले या नया सिम खरीदने वाले ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्‍त पैसा खर्च किए ही 90 दिन तक हॉटस्‍टार देखने का मौका मिलेगा. कंपनी मोबाइल, टीवी दोनों पर ही फ्री हॉटस्‍टार की सुविधा दे रही है. इसके अलावा कंपनी ने 50 दिन का जियोफाइबर या एयरफाइबर का फ्री टायल ऑफर भी दिया है.

जियो ने क्रिकेट लवर्स के लिए गेम चेंजिंग दांव देखा है. कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया कि जियो सिम चलाने वालों को मोबाइल और टीवी पर फ्री में हॉटस्‍टार देखने का ऑफर दिया है. कंपनी ने कहा है कि पुराना जियो सिम चलाने वालों या नया सिम खरीदने वाले, दोनों ही तरह के ग्राहकों को इसकी सुविधा मिलेगी. बस इसके लिए एक निश्चित अमाउंट से ज्‍यादा का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें पहले से मौजूद डाटा और कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढे़ं – NPS में फिर होगा बदलाव! कर्मचारियों को मिलेगी OPS जैसी सुरक्षा, लागू होंगे पुरानी पेंशन वाले नियम

कितने रुपये का करना होगा रिचार्ज
जियो ने अपनी घोषणा में कहा है कि नए या पुराने ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये या इसके ऊपर वाला प्‍लान रिचार्ज करना होगा और उन्‍हें क्रिकेट सीजन में हॉटस्‍टार फ्री में देखने का मौका मिल जाएगा. 299 रुपये के इस प्‍लान में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें न सिर्फ डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, बल्कि ओटीटी का भी पूरा मजा मिलेगा.

jio unlimited offer, jio hotstar offer, jio airfiber offer, jiofiber offer, jio unlimited offer, जियो का हॉटस्‍टार ऑफर, जियो का फाइबर ऑफर, जियो का आईपीएल ऑफर

जियो ने सिम के साथ मुफ्त फाइबर कनेक्‍शन भी ऑफर किया है.

एक रिचार्ज में कई सुविधाएं

299 रुपये के इस रिचार्ज में 90 दिन का फ्री जियोहॉटस्‍टार मिलेगा, जो टीवी और मोबाइल पर 4K कैटेगरी में देखा जा सकेगा. 50 दिन का फ्री जियोफाइबर और एयरफाइबर ट्रायल कनेक्‍शन भी मिलेगा, जिसे घर पर लगाकर तेज इंटरनेट स्‍पीड का फायदा लिया जा सकेगा. इसमें 4K कैटेगरी में क्रिकेट देखने का भी मजा मिलेगा. जियोफाइबर के साथ 800प्‍लस टीवी चैनल, 11प्‍लस ओटीटी ऐप, अनलिमिटेड वाईफाई का भी फायदा मिलेगा.कैसे उठाएं इसका फायदा
जियो के इस ऑफर का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उठाया जा सकता है. ऑफर का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो सिम यूजर को कम से कम 299 रुपये वाला रिचार्ज कराना होगा. वहीं, नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा. जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकेंगे. प्‍लान के साथ 1.5 जीबी डाटा भी प्रतिदिन मिलेगा. जियो हॉटस्‍टार का पैक 22 मार्च से एक्टिवेट होगा, जो 90 दिनों के लिए लागू रहेगा.

**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 17, 2025, 09:38 IST

homebusiness

जियो दे रहा फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका, 90 दिन तक जमकर चलाएं हॉटस्‍टार

Read Full Article at Source