जेडीयू में ये कैसी हलचल मची कि नीतीश को अपनी टीम बढ़ानी पड़ी? INSIDE STORY

2 weeks ago
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी इलेक्शन टीम का विस्तार किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी इलेक्शन टीम का विस्तार किया.

हाइलाइट्स

इलेक्शन के लिए बनी टीम नीतीश कुमार में बदलाव क्यों हुआ? 5 टीमों में बांटकर नीतीश सेना की घोषणा कुछ दिन पहले हुई थी. क्या नीतीश कुमार की पार्टी के भीतर किसी तरह की हलचल थी?

पटना. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू की पांच टीमें बनाईं थी. राजनीतिक गलियारों में इसे नीतीश कुमार की चुनावी सेना कहा जा रहा था जिसकी अगुवाई जदयू के वरिष्ठ नेता कर रहे थे. टीम में कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को जगह मिली थी, लेकिन जैसे ही लिस्ट जारी की गई वैसे ही कई नेताओं की नाराजगी की खबरें अंदरखाने से आने लगी थीं. इसकी वजह से जदयू में हलचल तेज हो रही थी. इसे देखते हुए दो और टीमों की घोषणा की गई जिसमें कई नाराज नेताओं को शामिल कर लिया गया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दो और टीम और उसमें शामिल सदस्यों की लिस्ट जारी करते हुए लिखा, विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों के निमित्त बिहार जनता दल (यूनाईटेड) द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की संसोधित लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में जिनके नाम सामने आए हैं इसको लेकर कहा जा रहा है कि ये नाराज चल रहे थे. नई संशोधित लिस्ट को देखकर ऊपर ऊपर तो लगता है मानो कुछ नेताओं को दो टीम बनाकर शामिल किया गया है. लेकिन, इस लिस्ट के जारी होने के पीछे की कहानी कुछ और है.

सूत्र बताते हैं कि नाराजगी इस कदर थी कि जिन नेताओं को जगह नहीं मिली थी, उन नेताओं ने अपनी बात जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुचा दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए नीतीश कुमार और जदयू के शीर्ष नेताओं ने समय की नजाकत को भांपते हुए फैसला किया कि मामला ज्यादा न फंसे.जदयू का मानना है कि नाराज नेताओं को टीम में शामिल कर लेने भर से माहौल बदल जाएगा और जदयू चुनावी तैयारियों में जोर-शोर से जुट जाएगा.

बता दें कि दो नई टीम जो बनाई गई है उसमें एक टीम की अगुवाई वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव कर रहे हैं. इनकी टीम में नरेंद्र नारायण यादव, देवेश चन्द्र ठाकुर, आलोक सुमन, दिलेश्वर कामत, ग़ुलाम रसूल, संतोष कुशवाहा, लक्ष्मेश्वर राय, श्वेता विश्वास हैं. वहीं, दूसरे टीम की अगुवाई अशोक चौधरी कर रहे हैं, जो पहले रामनाथ ठाकुर की टीम में थे. लेकिन, अब उनकी अगुवाई में टीम बनी है. इस टीम में मंत्री सुमित सिंह, संजय सिंह, खालिद अनवर, संजीव श्याम सिंह, अजीत चौधरी, रीना यादव, भगवान सिंह कुशवाहा और कौशलेन्द्र शामिल हैं.

बता दें कि नीतीश कुमार इससे पहले पांच टीम बनाई थी जो बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर फोकस करती. पहली टीम को लीड जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा कर रहे हैं. दूसरी टीम की अगुवाई जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, एक टीम उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में बनी जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में चौथी और पांचवीं टीम का नेतृत्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर बनाई गई थी. लेकिन, इस टीम में ललन सिंह, विजेंद्र यादव और महेश्वर हजारी, खालिद अनवर, गुलाम गौस से लेकर भगवान सिंह कुशवाहा और संतोष कुशवाहा जैसे बड़े नेता नहीं थे. अब नई टीम बनाकर पार्टी के भीतर नाराजगी को कुछ करने की कवायद की गई है.

Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, JDU nitish kumar

FIRST PUBLISHED :

November 6, 2024, 15:55 IST

Read Full Article at Source