जेब में रखा था मोबाइल, अचानक चिंगारी निकली और ब्लास्ट हो गया! कहीं आपका फोन...

11 hours ago

Last Updated:March 17, 2025, 15:40 IST

Mobile blast in pocket: वडोदरा में एक मैकेनिक की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया, जिससे वह घायल हो गया. विशेषज्ञों के अनुसार, नकली चार्जर, खराब बैटरी और अत्यधिक गर्मी जैसे कारण मोबाइल ब्लास्ट की वजह हो सकते हैं...और पढ़ें

जेब में रखा था मोबाइल, अचानक चिंगारी निकली और ब्लास्ट हो गया! कहीं आपका फोन...

प्रतीकात्मक तस्वीर

आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे काम हो, पढ़ाई हो या मनोरंजन, हर चीज के लिए हम मोबाइल पर निर्भर हो गए हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह छोटा-सा डिवाइस खतरनाक भी साबित हो सकता है? वडोदरा में एक मैकेनिक के साथ जो हुआ, वह आपको भी चौंका सकता है.

गैराज में काम करते वक्त अचानक हुआ धमाका
वडोदरा के उंदेरा इलाके में एक गैराज में काम कर रहे नीबूलाल चौहान के साथ एक भयानक हादसा हो गया. वह रोज की तरह चार पहिया वाहन की मरम्मत कर रहे थे, तभी उनकी जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया. धमाका इतना तेज था कि उनके हाथ और पैर झुलस गए. मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

क्यों फटते हैं मोबाइल फोन?
मोबाइल फोन फटने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. कई बार लोग सोचते हैं कि ऐसा सिर्फ खराब फोन या नकली बैटरी के कारण होता है, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा है. मोबाइल फटने के कुछ बड़े कारण ये हो सकते हैं:

बैटरी में खराबी – अगर बैटरी पुरानी हो या नकली हो, तो उसमें ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. अत्यधिक गर्मी – मोबाइल को ज्यादा देर तक चार्ज करने या तेज धूप में रखने से वह ओवरहीट हो सकता है और फट सकता है. गलत चार्जर और एक्सेसरीज़ – नकली चार्जर और लोकल एक्सेसरीज़ मोबाइल की बैटरी पर बुरा असर डालती हैं और ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है. मॉडिफिकेशन – कुछ लोग मोबाइल को मॉडिफाई करवाते हैं या अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड करते हैं, जिससे बैटरी पर दबाव बढ़ता है और हादसा हो सकता है.

कैसे बचा जा सकता है इस खतरे से?
मोबाइल फोन हमारी जरूरत है, लेकिन इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना भी जरूरी है. कुछ आसान सावधानियां बरतकर आप इस तरह की घटनाओं से बच सकते हैं:

हमेशा ओरिजिनल चार्जर और बैटरी का इस्तेमाल करें. फोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज न करें और चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने से बचें. अगर फोन बहुत ज्यादा गर्म हो जाए, तो तुरंत उसका इस्तेमाल बंद कर दें. तेज धूप में या तकिए के नीचे रखकर फोन को चार्ज न करें.

Location :

Vadodara,Gujarat

First Published :

March 17, 2025, 15:40 IST

जेब में रखा था मोबाइल, अचानक चिंगारी निकली और ब्लास्ट हो गया! कहीं आपका फोन...

Read Full Article at Source