हाइलाइट्स
जेवर एयरपोर्ट पर उड़ानों संचालन अप्रैल, 2025 से शुरू होगा. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण इससे पहले बसें चलाने की तैयारी में है. इन बसों का फायदा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली जैसे शहरों को मिलेगा.
नई दिल्ली. नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित आसपास के अन्य जगहों से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना अब और आसान हो जाएगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने इसके लिए तगड़ा प्लान बना लिया है. प्राधिकरण का कहना है कि नई सुविधा न सिर्फ सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी, बल्कि लोगों के लिए यह सस्ता साधन भी होगा. इससे पहले एनसीआर को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए ट्रेन और एक्सप्रेसवे जैसी सुविधाओं का विकास पहले ही शुरू किया जा चुका है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, अथॉरिटी ने बताया कि एनसीआर के शहरों से जेवर एयरपोर्ट तक जाने के लिए जल्द ही डेडिकेटेड बस सर्विस शुरू की जाएगी. यह बस सर्विस नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से शुरू होगी, जिसका फायदा फरीदाबाद और गुरुग्राम वालों को भी मिलेगा. यह सेवा प्राइवेट एजेंसी की ओर से शुरू की जाएगी. खास बात यह है कि इस सर्विस के तहत चलाई जाने वाली बसों को सिर्फ एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें – RBI ने नहीं बदला रेपो रेट लेकिन इस सरकारी बैंक ने चुपचाप महंगा कर दिया लोन
क्या है योजना की खास बात
प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो शुरुआत में योजना के तहत 100 बसों का ही संचालन किया जाएगा, जो बाद में बढ़ाकर 250 की जा सकती हैं. इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर लिया जाएगा. इन बसों को पीएम ई-बस स्कीम से इतर शुरू किया जा रहा है, जो सिर्फ शहर के भीतर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए होंगी. प्राधिकरण की योजना खासतौर से एयरपोर्ट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इसका फायदा दिल्ली-एनसीआर के साथ पश्चिमी यूपी के लोगों को मिलेगा.
कब से शुरू हो जाएगी सर्विस
YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह का कहना है कि हमारा लक्ष्य एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी और सस्ती सुविधा उपलब्ध कराने की है. बस सर्विस को अगले साल अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है. इसके जरिये पैसेंजर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख शहरों तक पहुंच सकेंगे. आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट का संचालन भी अप्रैल, 2025 से शुरू करने की पूरी तैयारी है.
कंपनी को घाटा तो भरेगा प्राधिकरण
अरुण सिंह ने बताया कि भले ही इस सर्विस को निजी कंपनी और एजेंसी की ओर से शुरू कराया जा रहा है, लेकिन अगर इसमें कंपनी को घाटा आता है तो प्राधिकरण उसकी भरपाई करने को तैयार है. इसके अलावा गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तहत 72 किलोमीटर लंबा रेल रूट भी तैयार किया जा रहा है. इस रूट से जुड़कर फीडर बस सर्विस भी शुरू की जाएगी. इन बसों का स्टॉपेज परी चौक, बॉटेनिकल गार्डन, आईजीआई एयरपोर्ट, आईएसबीटी और गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में भी रखा जाएगा.
Tags: Business news, IGI airport, Jewar airport
FIRST PUBLISHED :
October 11, 2024, 13:20 IST