झारखंड में आप टैक्स नहीं देते हैं तो हेमंत सरकार ने आपके लिए किया बड़ा ऐलान

1 month ago
CM हेमन्त सोरेन ने झारखंड में टैक्स नहीं देने वालों के लिए बड़ी घोषणा की. CM हेमन्त सोरेन ने झारखंड में टैक्स नहीं देने वालों के लिए बड़ी घोषणा की.

हाइलाइट्स

झारखंड में टैक्स नहीं देने वालों को मिलेगा फ्री बालू , CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा.इंडिया अलायंस ने फैसले का किया स्वागत तो विपक्षी बीजेपी ने कहा कोरी हवाबाजी.

ओम प्रकाश/रांची. अगर आप इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. मानसून सत्र के तीसरे दिन CM हेमंत सोरेन ने आयकर की श्रेणी में नहीं आने वाले परिवार के लिए बहुत जल्द फ्री बालू उपलब्ध कराने की बात कही है. बता दें कि इस वक्त राज्य में बालू की किल्लत और उसके दर में बढ़ोत्तरी से लोग परेशान हैं.

झारखंड विधानसभा में फिर एक बार हंगामा देखने को मिला. सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वेल में एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी खूब हुई. इस बीच सदन से 4 हजार 833 करोड़ का अनुपूरक बजट पास हुआ. इस दौरान सदन में CM हेमंत सोरेन ने राज्य में इनकम टैक्स नहीं देने वाले परिवार को मुफ्त बालू देने का बहुत जल्द प्रस्ताव लाने की घोषणा की. वहीं, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्य में लगातार दूसरी बार सुखाड़ की संभावना पर कुछ विशेष करने की बात कही है.

बता दें कि बालू की किल्लत को लेकर हाल के दिनों में सरकार विपक्ष के निशाने पर थी. बालू को लेकर अनोखे अंदाज के प्रदर्शन भी हुए जिसमे लोग तराजू से तोल कर बालू बेच सरकार को घेरते नजर आए. वहीं, सदन के पटल पर भी विपक्ष ने बालू के मुद्दे पर सरकार को घेरा. लेकिन इसके उलट सरकार ने मामले पर गंभीरता दिखाई और एक बड़ा ऐलान कर दिया मुख्यमंत्री ने टैक्स न देने वालों को मुफ्त में बालू देने का ऐलान किया.

गौरतलब है कि पिछले दिनों अबूआ आवास के लाभार्थियों को भी बालू न मिल पाने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही थी जिसे लेकर सरकार के इस निर्णय का सबों ने स्वागत किया. हालांकि बालू को लेकर पूर्व में भी किल्लत रही है इसे लेकर सत्ताधारी दल ने गोलमोल जवाब दिया. वही मामले पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार पहले से भी काम करना चाहती थी. लेकिन विपक्ष कार्य करने नहीं दे रहा था. वही मंत्री दीपका पांडे और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार का इस कदम से गरीब और निम्न आय वर्ग वालों को फायदा होगा.

वहीं, झारखंड सरकार के बड़े ऐलान को लेकर गठबंधन दलों ने सरकार के इस फैसले को सराहा तो वही विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि ये सरकार की हवाबाजी है. वहीं, बीजेपी विधायक रणधीर सिंह का मामले पर कहना है कि जब ये सरकार लगभग पांच साल सत्ता में गुजार चुकी है और उस वक्त तक बालू को लेकर कोई योजना नहीं बना पाई, ऐसे में सरकार के तरफ अब ये घोषणा किसी जुमले से कम नहीं.

इसके साथ ही बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार के डंप में बालू स्टॉक नहीं है और सरकार के जाने का समय हो गया ऐसे में ये घोषणा का कोई मतलब नहीं है. वहीं आजसू विधायक लंबोदर महतो का कहना है कि विपक्ष के द्वारा सड़क और सदन हर तरफ बालू को लेकर आवाज उठाया गया जिसे लेकर ही सरकार ने दबाव में आकर घोषणा की है.

Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren government, Jharkhand BJP

FIRST PUBLISHED :

July 31, 2024, 07:49 IST

Read Full Article at Source