टीचर को हुआ 13 साल के लड़के से प्यार, मथुरा-जयपुर घूमकर बनाती रही संबंध, फिर

5 hours ago

Last Updated:May 01, 2025, 13:08 IST

25 अप्रैल को गांव में हड़कंप मच गया, जब रोते हुए एक मां-बाप थाने पहुंच कर शिकायत कराई कि उनके 13 साल के बच्चे के ट्यूशन टीचर ने किडनैप कर लिया. साथ ही उनके बच्चे के यौन शोषण किया. काफी मशक्कत के बाद गुजरात-राजस...और पढ़ें

टीचर को हुआ 13 साल के लड़के से प्यार, मथुरा-जयपुर घूमकर बनाती रही संबंध, फिर

ट्यूशन टीचर नाबालिग बच्चे को लेकर बस में घूमती रही.

25 अप्रैल को एक मां बाप रोते हुए थाने में पहुंचे. पुलिस से रो-रो कर गुहार लगाने लगे कि उनका 13 साल का बेटा गुम हो गया है. शक है कि 23 साल की ट्यूशन टीचर ने उसे किडनैप करके उसके साथ रेप किया है. पुलिस का भी माथा ठनका. उनको समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है. मगर, केस सेंसेटिव ता. पुलिस ने प्रायोरिटी जांच शुरू कर दिया. पुलिस की सक्रियता से गुजरात-राजस्थान सीमा के पास से दोनों को पकड़ लिया. जब ​​जांच हुआ पता चला कि उस महिला टीचर ने नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि 25 अप्रैल को सूरत से निकलने के बाद वे वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली और वृंदावन गए. इससे पहले कि वे एक प्राइवेट बस से रतनपुर सीमा के पास पकड़े जाते, उससे पहले ही पुणे पुलिस ने लड़के के माता-पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे जयपुर से एक निजी बस में सवार हुए और रतनपुर सीमा के पास पकड़े गए. जांच के दौरान पता चला कि शिक्षक ने 25 अप्रैल से जिन स्थानों पर वे गए, वहां कई बार लड़के के साथ यौन संबंध बनाकर उसका शोषण किया.

शिक्षक पिछले तीन वर्षों से उसे ट्यूशन पढ़ा रहा था
शिक्षक और लड़का शुक्रवार शाम सूरत बस डिपो से अमलनेर-वडोदरा बस में सवार हुए. वे वडोदरा में एक गेस्ट हाउस में रुके, जहां शिक्षक ने लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए. 26 अप्रैल को वे बस से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए और मुख्य बस डिपो पहुंचे. वहां से वे कांकरिया झील गए और रात में एक निजी स्लीपर बस में जयपुर के लिए रवाना होने से पहले कुछ समय साथ बिताया.

जयपुर से हवामहल
जयपुर पहुंचने के बाद, उन्होंने हवा महल सहित लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस घूमे. वे दोनों रात की बस से दिल्ली पहुंचे फिर वहां से वृंदावन पहुंचे. इससे पहले उन्होंने दिल्ली का भी भ्रमण किया. वृंदावन में, वे प्रेम मंदिर और एक वाटर पार्क गए. वहां से वे फिर जयपुर लौटे. मंगलवार शाम को अहमदाबाद के लिए बस पकड़ी.

पॉक्सो केस दर्ज
पुलिस शिक्षिका के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4 (प्रवेशात्मक यौन हमला), धारा 8 (यौन हमले के लिए सजा) और धारा 12 (बच्चे का यौन उत्पीड़न) के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 127(2) (तीन दिन से अधिक समय तक गलत तरीके से बंधक बनाकर रखना) भी जोड़ेगी. शिक्षिका पर्वत पाटिया स्थित अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहती थी. लड़के का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है. लड़के का परिवार राजस्थान से है, जबकि शिक्षिका मेहसाणा से है. वह पिछले तीन सालों से उसे ट्यूशन पढ़ा रही थी.

Location :

Ahmadabad,Gujarat

homenation

टीचर को हुआ 13 साल के लड़के से प्यार, मथुरा-जयपुर घूमकर बनाती रही संबंध, फिर

Read Full Article at Source