Last Updated:August 13, 2025, 13:16 IST
Diamond States Summit: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने न्यूज18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में अपनी राजनीतिक यात्रा और राज्य के विकास पर चर्चा की. उन्होंने शिक्षक से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर और व...और पढ़ें

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने न्यूज18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में विशेष इंटरव्यू में अपनी राजनीतिक यात्रा और राज्य के विकास पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके लिए शिक्षक से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन वे राजनीति में नेता बनने नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए आए हैं. सीएम तमांग ने कहा कि विपक्षी साजिश से उन्हें जेल भेजा गया, लेकिन वह उनके लिए आशीर्वाद साबित हुआ. डबल इंजन सरकार पर चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की और कहा कि नॉर्थ ईस्ट राज्यों में विकास की गति तेज हुई है. सिक्किम के 50 साल पूरे होने पर उन्होंने राज्य के भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. आइए, इस इंटरव्यू की मुख्य बातों पर नजर डालते हैं.
न्यूज18 इंडिया के कार्यकारी संपादक अमिताभ सिन्हा ने प्रेम सिंह तमांग से जब पूछा कि उनके लिए शिक्षक से मुख्यमंत्री तक का सफर कितना मुश्किल रहा है? इस पर उन्होंने बताया कि वे प्राइमरी और ग्रेजुएट टीचर रह चुके हैं. राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं था, लेकिन जनता की सेवा के लिए उन्हें यह रास्ता चुनना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘मैं नेता बनने के लिए नहीं आया, जनता की सेवा के लिए आया हूं. अगर अपने लिए आता तो मुश्किल होती, लेकिन जनता के लिए आने से कोई मुश्किल नहीं हुई.’ सीएम ने जोर देकर कहा कि उनका सफर सेवा भाव से प्रेरित है, और वे हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे.
सीएम तमांग क्यों जाता पड़ा था जेल?
सीएम तमांग ने राजनीतिक साजिश का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष ने उन्हें जेल भेजा, क्योंकि वे उनके लिए खतरा बन गए थे. उन्होंने बताया, ‘मैं जनता से आया हूं, मैं गांव से आया हूं, गरीब घर से. मैं कभी स्टेज पर नहीं बैठता था, बल्कि वर्कर्स और जनता के साथ रहता था. इससे विपक्ष ने मुझे खतरा माना और जेल भेजा. लेकिन जेल जाना मेरे लिए आशीर्वाद साबित हुआ.’ उन्होंने इसे एक बड़ा वरदान बताया, जो उन्हें और मजबूत बनाकर लाया.
‘गोले’ नाम का क्या है राज?
इंटरव्यू में सीएम का नाम ‘प्रेम सिंह तमांग गोले’ पर चर्चा हुई. इस गोले का मतलब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ‘गोले’ उनका सबकास्ट है, लेकिन लोग प्यार से उन्हें ‘गोले’ कहते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह प्यार का नाम है, जो लोगों से जुड़ाव दर्शाता है.’
प्रेम सिंह तमांग ने केंद्र की मोदी सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि सिक्किम में डबल इंजन सरकार है यानी केंद्र में एनडीए और राज्य में एनडीए का घटक दल. उन्होंने कहा, ‘केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे तो राज्य और देश दोनों का विकास होगा.’ नॉर्थ ईस्ट राज्यों के विकास पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि 2014 के बाद बड़ा बदलाव आया. पहले नॉर्थ ईस्ट को चुनावी प्लेटफॉर्म माना जाता था, लेकिन अब विकास पर फोकस है. कुछ राज्यों में केंद्र की मदद न मिलने की शिकायतों पर उन्होंने कहा, “यह उनकी सोच है, लेकिन केंद्र ने कभी भेदभाव नहीं किया.’
सिक्किम के 50 साल और भविष्य की योजनाएं
सिक्किम के स्थापना के 50 साल पूरे होने पर सीएम ने राज्य की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने न्यूज18 इंडिया को धन्यवाद दिया कि पहली बार कोई नेशनल न्यूज चैनल सिक्किम में लाइव कार्यक्रम कर रहा है. उन्होंने सिक्किम के विकास के लिए अपनी योजनाओं का जिक्र किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन पर फोकस है. उन्होंने कहा, ‘सिक्किम आगे बढ़ेगा, बहुत काम कर सकता है.’
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
Gangtok,East District,Sikkim
First Published :
August 13, 2025, 13:09 IST