ट्रंप के बाद कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? इन नेताओं की है व्हाइट हाउस पर नजर

8 hours ago

US Presidential Election: अमेरिका में साल 2028 के राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई हैं. एक ओर जहां रिपब्लिकन पार्टी को ट्रंप की छवि और उनकी राजनीतिक सोच के इर्द-गिर्द नए सिरे से खुद को तैयार करना होगा तो वहीं डेमोक्रेट्स को ट्रंप के खिलाफ अपनी ताकत बढ़ानी पड़ेगी. ट्रंप की पार्टी की ओर से जेडी वेंस, मार्को रूबियो और टेड क्रूज जैसे कई बड़े नेताओं के पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं.   

रिपब्लिकन से मैदान में उतरेंगे ये नेता 
रिपब्लिकन पार्टी में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तेजी से बढ़ रही है. उपराष्ट्रपति जेडी. वेंस को ट्रंप का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जा रहा है. वहीं पहले से ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाने वाले मारको रूबियो वापस चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. उनके अलावा 2016 में आयोवा सीट जीतने वाले टेड क्रूज भी इस बार चुनाव को लेकर काफी एक्टिव बताएं जा रहे हैं. वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन, अर्कांसस की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स, जॉर्जिया के ब्रायन केम्प, फ्लोरिडा के रॉन डीसैंटिस और टेक्सास के ग्रेग एबॉट भी रिपब्लिकन से प्रमुख दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- अब चीन को उल्टी पड़ेगी चाल, चारों तरफ से घेरेंगे भारत-फिलीपींस, ये है मोदी-मार्कोस का बड़ा प्लान  

तैयारी में जुटे डेमोक्रेट्स  
दूसरी तरफ डेमोक्रेट्स भी साल 2028 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में है. पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो में सीधे जवाब देने से बचते हुए चुनाव को लेकर अपनी योजना को गुप्त रखा. फिर भी अगर वह मैदान में उतरती हैं तो यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. उनके अलावा कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजॉम, इलिनॉय के जेबी प्रिट्जकर, अरिजोना के रूबेन गैलेगो और केंटकी के एंडी बेशियर जैसे नेता चुनाव की तैयारी करते हुए अमेरिकी राज्यों में यात्राएं कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सत्ता से खदेड़े गए तानाशाह पिता, भागना पड़ा था दूसरे देश, सालों बाद बेटा बना राष्ट्रपति, अब भारत आएंगे मार्कोस जूनियर

किसके पाले में आएगी गेंद? 
इसके अलावा डेमोक्रेट्स की तरफ से पीट बुटीजीज और वेस मूर जैसे नेता पॉडकास्ट और नेशनल प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी छवि को मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे हैं. बता दें कि साल 2028 का चुनाव अमेरिका के लिए केवल एक राजनीतिक मुकाबला नहीं बल्कि देश की भावी दिशा तय करने वाला युद्ध होगा. दोनों पार्टियां अपनी रणनीति से जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगी और देखना दिलचस्प होगा कि आखिर गेंद किसके पाले में गिरती है.  

F&Q  

अमेरिका में अगला चुनाव कब होगा? 
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए साल 2028 में अगला चुनाव होगा.   

ट्रंप का दावेदार किसे माना जा रहा है? 
अमेरिका में साल 2028 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को ट्रंप का दावेदार माना जा रहा है. 

Read Full Article at Source