ट्रांसजेंडर्स के जिम्मे अब मेट्रो की सुरक्षा, यात्रियों को मिलेगा कॉन्फिडेंस

56 minutes ago

Last Updated:December 02, 2025, 09:50 IST

Hyderabad News: तेलंगाना में ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मानजनक रोजगार मिला है. हैदराबाद मेट्रो में 20 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन सुरक्षा ड्यूटी शुरू की है. इससे महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी. यह कदम लोगों को सशक्त बनाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा माना जा रहा है.

ट्रांसजेंडर्स के जिम्मे अब मेट्रो की सुरक्षा, यात्रियों को मिलेगा कॉन्फिडेंसहैदराबाद मेट्रो में 20 ट्रांसजेंडर कर्मियों की नियुक्ति (फोटो: मेट्रो रेल न्यूज)

Hyderabad News: तेलंगाना में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए रोजगार के दरवाजे अब खुलने लगे हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अच्छा और सम्मानजनक काम पाना हमेशा से मुश्किल भरा रहा है. सामाजिक भेदभाव और अवसरों की कमी के कारण उन्हें शिक्षा, नौकरी और सार्वजनिक जीवन में समान भागीदारी का अवसर नहीं मिला, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से दूर रह गए.

लेकिन अब कई क्षेत्रों में उन्हें जिम्मेदार और उच्चस्तरीय काम करने के अवसर मिलने लगे हैं. जो दिखाता है कि समाज धीरे-धीरे अपनी पुरानी सोच बदल रहा है. यह बदलाव सिर्फ नौकरी पाने का नहीं, बल्कि उनके लंबे संघर्ष का नतीजा है.

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ा कदम

हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (HMRL) ने अपनी फ्रंटलाइन सुरक्षा सेवाओं में 20 ट्रांसजेंडर कर्मियों की नियुक्ति की घोषणा की है. यह कदम लोगों को सशक्त बनाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा माना जा रहा है. यहां मेट्रो देश की सबसे बड़ी और आधुनिक मेट्रो में से एक है. इसमें तीन कॉरिडोर, 57 स्टेशन और और रोजाना करीब 5 लाख यात्रियों को सेवा देती है.

इनमें लगभग 30 प्रतिशत महिलाएं हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा और आत्मविश्वास हमेशा सबसे ऊपर रहा है. इन ट्रांसजेंडर कर्मचारियों की मौजूदगी से महिला यात्रियों को और भी ज्यादा सुरक्षित और सहज महसूस होगा. यह पहल तेलंगाना सरकार की उस बड़ी नीति का हिस्सा है, जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय को बराबरी का हक और सम्मानजनक रोजगार दिया जा रहा है.

ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने ड्यूटी शुरू कर दी है

पिछले साल से ही सरकार उन्हें ट्रैफिक मार्शल जैसे पदों पर नियुक्त कर रही है. HMRL के प्रबंध निदेशक सरफराज अहमद ने इसे गर्व का पल बताया और कहा कि इन 20 प्रशिक्षित ट्रांसजेंडर कर्मचारियों का हमारे परिवार में शामिल होना बहुत बड़ी बात है. यह कदम सिर्फ सुरक्षा को मजबूत नहीं करता, बल्कि यह योजना लोगों को मजबूत बनाती है और सभी को समाज मेंबराबरी से जोड़ती है.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार की सोच को साकार करता है. ये महिला यात्रियों को भरोसा देंगी और हर नागरिक को सम्मान व आत्मविश्वास के साथ यात्रा करने का माहौल बनाएंगी. आज हैदराबाद मेट्रो सिर्फ एक परिवहन सेवा नहीं रही. यह एक ऐसा घर बन गई है, जहां हर इंसान को बराबर सम्मान और मौका मिलता है. सोमवार से इन 20 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है. इन्होंने कड़ा सुरक्षा प्रशिक्षण पूरा किया है और अब ये फ्रंटलाइन पर तैनात हैं.

Location :

Hyderabad,Telangana

First Published :

December 02, 2025, 09:50 IST

homenation

ट्रांसजेंडर्स के जिम्मे अब मेट्रो की सुरक्षा, यात्रियों को मिलेगा कॉन्फिडेंस

Read Full Article at Source