राजौरी में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, 3500 ग्राम IED बरामद, चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे सेना के जवान

2 hours ago

Last Updated:January 15, 2026, 20:53 IST

Rajouri IED Recovered: राजौरी में सेना के सघन तलाशी अभियान में साढ़े तीन किलोग्राम का आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुआ. समय रहते बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने इसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया. इस सफलता के बाद गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस ने संयुक्त रूप से चेकिंग बढ़ा दी है, खासकर राजमार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आने-जाने वाली गाड़ियों की गहन तलाशी ली जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह आईईडी किसी बड़े आतंकी हमले के लिए तैयार किया गया था, जिसे नाकाम कर दिया गया.

राजौरी में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, 3500 ग्राम IED बरामद, चप्पे-चप्पे पर तलाशीजम्‍मू कश्मीर के राजौरी में मिला आईईडी विस्फोटक. (PTI)

आने वाले 26 जनवरी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को सेना की सघन तलाशी में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है. एंटी-टेरर ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने करीब 3.5 किलो का IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया. सेना ने बताया कि जब्त किया गया आईईडी (IED) संभवतः किसी बड़े हमले के लिए तैयार किया गया था.

सेना के सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर के काकोरा गांव में सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकी हमले को समय रहते नाकाम कर दिया. सुरक्षा एजेंसियों को मिली पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर एसओजी राजौरी द्वारा इलाके में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया गया. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके से एक संदिग्ध बैग बरामद किया.

बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने निष्क्रिय कर दिया

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर मंजाकोट के जंगली इलाके में ऑपरेशन चलाया गया था. वहां पर आईईडी (IED) मिलने की सूचना थी. जैसे ही इसकी जानकारी हुई तब सेना की बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने इसे नष्ट कर दिया. पुलिस ने बताया कि इसके ब्लास्ट से बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान होता. पुलिस ने समय रहते घटना होने से बचा लिया. बॉम्ब स्क्वायड के अधिकारियों ने बताया  कि आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और उसके डिजाइन से संकेत मिल रहे हैं कि यह किसी आतंकी संगठन द्वारा तैयार किया गया था, जो सीमा पार से सक्रिय है.

सर्च अभियान तेज

राजौरी-पुंछ इलाका लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा है. हाल के महीनों में यहां कई हमले और मुठभेड़ हुई हैं. इस IED की बरामदगी से सुरक्षा बलों को बड़ा सुराग मिला है. अब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. सेना ने कहा कि हमले की कोशिश को नाकाम करने में स्थानीय लोगों की मदद भी मिली.

अनंतनाग में भी सर्च अभियान

श्रीनगर में गणतंत्र दिवस 2026 समारोह से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस सख्त हो गई. दिन रात सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सेना के साथ मिलकर आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने में लगी हुई. जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हाल ही में श्रीनगर में पुलिस रात में गाड़ियों की सुरक्षा जांच की. वहीं, अनंतनाग जिले के गदूल अहलान में भी सुरक्षा अभियान तेज कर दिया गया है. भारतीय सेना, CRPF ने घेराबंदी कर इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

पाकिस्तान की नापाक हरकत

राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर संदिग्ध ड्रोन घुसपैठ की सूचना मिली है. सीमा पर मौजूद भारतीय सेना ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की. वहीं, पाकिस्तानी घुसपैठिए और आंतिकयों को देखते हुए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक किसी नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है. सेना की ओर से बताया गया कि राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

January 15, 2026, 20:53 IST

homenation

राजौरी में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, 3500 ग्राम IED बरामद, चप्पे-चप्पे पर तलाशी

Read Full Article at Source