Last Updated:January 12, 2026, 19:33 IST
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. स्वप्निल नीला के अनुसार सीएसएमटी स्टेशन पर 'क्विक रेस्ट' कंपनी ने आधुनिक मसाज चेयर लगाई हैं. ये चेयर हाई-टेक तकनीक से चलती हैं और कुछ ही मिनटों में पूरी थकान मिटा देती हैं. पीठ दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव जैसी परेशानियां तुरंत दूर हो जाती हैं.
मुंबई से शुरू हो रही है यह पहल.मुंबई. लंबी ट्रेन यात्रा की थकान अब गुजरे दिनों की बात हो जाएगी. मध्य रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर यात्रियों के लिए खास रिलैक्स जोन शुरू किया है. यहां सिर्फ 99 रुपये में फुल बॉडी मसाज की सुविधा मिलेगी. सफर के बाद थके-हारे यात्रियों को तुरंत ताजगी मिल जाएगी. अभी एक स्टेशन से यह सुविधा शुरू की गयी है. यह सफल रहने पर अन्य स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था शुरू की जाएगी.
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. स्वप्निल नीला के अनुसार सीएसएमटी स्टेशन पर ‘क्विक रेस्ट’ कंपनी ने आधुनिक मसाज चेयर लगाई हैं. ये चेयर हाई-टेक तकनीक से चलती हैं और कुछ ही मिनटों में पूरी थकान मिटा देती हैं. पीठ दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव जैसी परेशानियां तुरंत दूर हो जाती हैं. चाहे लंबी दूरी की ट्रेन से उतरे हों या अगली ट्रेन का इंतज़ार हो, यहां बैठकर मसाज करवाइए और तरोताजा हो जाइए.
क्या होगी और व्यवस्था
रिलैक्स ज़ोन पूरी तरह साफ-सुथरा और सुरक्षित है. शांत माहौल में आरामदायक कुर्सियाँ उपलब्ध हैं. सबसे खास बात यह है कि मसाज सेशन सिर्फ 99 रुपये से शुरू होते हैं. इतने कम दाम में ऐसी सुविधा मिलना आम यात्रियों के लिए वरदान है. लंबे सफर के बाद थकान दूर करने या स्टेशन पर बोरियत भगाने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.
आय पर क्या आसर पड़ेगा
मध्य रेलवे पिछले कुछ सालों से स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बना रहा है. पहले वाई-फाई, चार्जिंग पॉइंट और अच्छे खाने की दुकानें आईं, अब रिलैक्स ज़ोन की बारी है. यह कदम न सिर्फ यात्रियों को बेहतर अनुभव देगा बल्कि रेलवे को गैर-किराया आय भी बढ़ाएगा. सबसे व्यस्त स्टेशन पर यह सुविधा यात्रियों को पसंद आ रही है.
और स्टेशनों पर कब तक सुविधा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसी सुविधाएँ दूसरे बड़े स्टेशनों पर भी जल्द शुरू की जाएँगी. अगर आप मुंबई से ट्रेन पकड़ते हैं या यहाँ उतरते हैं तो CSMT के रिलैक्स ज़ोन को जरूर आज़माएँ. थोड़ा सा समय और 99 रुपये देकर आपका सफर कई गुना सुखद हो जाएगा. अब लंबी यात्रा के बाद थकान की चिंता छोड़ दीजिए, रेलवे आपके लिए मसाज का इंतज़ाम कर चुका है
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 12, 2026, 19:33 IST

2 hours ago
