Last Updated:January 09, 2026, 22:19 IST
IND vs NZ 1st ODI: रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हैं. प्रैक्टिस सेशन में ये दोनों ही दिग्गज शानदार लय में नजर आ रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार बल्लेबाजी करने के बाद रोहित और कोहली 11 जनवरी को पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में खेलने उतरेंगे.
प्रैक्टिस में शानदार लय में नजर आए रोहित-कोहली.नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले शुक्रवार को हुए अभ्यास में शानदार फॉर्म में नजर आए. भारतीय टीम रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और फिर पांच टी20 मैच खेलेगी. विजय हजारे ट्रॉफी में दो-दो मैच खेलने के बाद कोहली और रोहित ने भारतीय तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और थ्रो-डाउन विशेषज्ञों के खिलाफ करीब डेढ़ घंटे तक बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की.
शानदार लय में रोहित और कोहली
घरेलू क्रिकेट की इस बड़ी प्रतियोगिता में 77 और 131 रन की पारियां खेलने वाले कोहली ने स्पिन और तेज दोनों तरह के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बैटिंग की. नेट में थ्रो-डाउन विशेषज्ञों के खिलाफ गेंद की अनियमित उछाल ने भी कोहली को अलग चुनौती दी. भारत के मिडिल ऑर्डर के अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस तीन घंटे लंबे अभ्यास का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वे गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेल रहे थे. ये तीनों खिलाड़ी शुक्रवार देर शाम टीम से जुड़ेंगे.
प्रैक्टिस में शानदार लय में नजर आए रोहित-कोहली.
गिल ने भी बहाया पसीना
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी अभ्यास में हिस्सा लिया और नेट में आराम से बल्लेबाजी की. गिल दिसंबर के आखिर में पैर की उंगली में चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली दो टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए थे. टीम ने गुरुवार को भी कोटाम्बी स्थित बीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस की थी. यह मैदान रविवार को पहली बार पुरुष इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा.
रोहित-कोहली का कैसा है रिकॉर्ड?
रोहित शर्मा के न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह उन सात भारतीयों में से एक हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 29 पारियों में 38.32 की औसत से 1073 रन बनाए हैं. इसमें छह फिफ्टी और दो शतक शामिल हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 147 है. वहीं, विराट कोहली का भी बल्ला इस टीम के खिलाफ जमकर बोला है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली तीसरे नंबर पर हैं.
33 मैचों में उन्होंने 55.23 की शानदार औसत से 1657 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में कोहली से आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (1971) और सचिन तेंदुलकर (1750) हैं. वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (6) लगाने के मामले में कोहली, पोंटिंग और भारत के वीरेंद्र सहवाग के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में कीवी टीम के खिलाफ नौ अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 95.50 है.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 09, 2026, 22:08 IST

11 hours ago
