ट्रैफिक बहुत है, मैं स्कूल के लिए लेट हो जाती हूं... नन्ही बच्ची का PM को लेटर

1 week ago

Last Updated:August 11, 2025, 21:29 IST

Bengaluru Girl Letter To PM: बेंगलुरु में 5 साल की बच्ची ने ट्रैफिक और खराब सड़कों की शिकायत करते हुए PM मोदी को चिट्ठी लिखी. सोशल मीडिया पर ये लेटर वायरल हो गया है.

ट्रैफिक बहुत है, मैं स्कूल के लिए लेट हो जाती हूं... नन्ही बच्ची का PM को लेटरबेंगलुरु में 5 साल की बच्ची ने पीएम मोदी को लिखा लेटर.

बेंगलुरु में शनिवार का दिन खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो येलो लाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. लेकिन इस बीच, सोशल मीडिया पर एक 5 साल की बच्ची की चिट्ठी ने सबका दिल छू लिया. ये मासूम सी अपील पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई.

बेंगलुरु की रहने वाली आर्या ने पीएम मोदी को एक छोटा सा हाथ से लिखा लेटर भेजा. उसमें लिखा था – “नरेंद्र मोदी जी, यहां बहुत ट्रैफिक है. हम स्कूल और ऑफिस देर से पहुंचते हैं. सड़क भी बहुत खराब है. प्लीज मदद कीजिए.”

PM is visiting Bangalore. My 5-year-old girl sees it as her chance to finally fix traffic. pic.twitter.com/EJdzpxSs89


सोशल मीडिया पर लेटर वायरल
नन्ही बच्ची के पिता अभिरूप ने ये चिट्ठी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर की जो अब वायरल हो गई है. लेटर में ये भी लिखा, “पीएम बेंगलुरु आ रहे हैं. मेरी 5 साल की बेटी को लगता है कि ये ट्रैफिक ठीक करने का सही मौका है.”

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं 
जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुई, लोग अपनी-अपनी कहानियां साझा करने लगे. एक पैरेंट ने लिखा कि बच्चों को समझाना सबसे मुश्किल है कि बेसिक सुविधाएं क्यों ठीक नहीं होतीं.

एक और यूजर ने बताया कि उनकी बेटी ने कभी मुंबई में देर रात के शोर-शराबे को लेकर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद पुलिस ने वाकई कार्रवाई की. हालांकि, कुछ लोगों ने तंज कसते हुए बीजेपी और कांग्रेस, दोनों की सरकारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

पीएम मोदी ने दिए शहर को दो बड़े तोहफे
इस हलचल के बीच, पीएम मोदी ने दो बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए — बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन और बेंगलुरु–बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस. नयी मेट्रो लाइन खासकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के यात्रियों के लिए वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि इससे सफर तेज होगा और शहर की सबसे व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सकता है.

कब से चलेंगी येलो लाइन की ट्रेनें
येलो लाइन सोमवार (11 अगस्त) से यात्रियों के लिए शुरू होगी. शुरुआत में इस रूट पर तीन ट्रेनें चलेंगी, जिससे लोगों को ट्रैफिक में घंटों फंसने से राहत मिल सकती है.

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

First Published :

August 11, 2025, 21:26 IST

homenation

ट्रैफिक बहुत है, मैं स्कूल के लिए लेट हो जाती हूं... नन्ही बच्ची का PM को लेटर

Read Full Article at Source