ठंड का अलर्ट! बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई टेंशन, कश्मीर से बिहार तक बुरा हाल

1 hour ago

Today Weathert Alert: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. पंजाब से लेकर बिहार-झारखंड तक ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को घने कोहरे का कहर का देखते हुए पंजाब से लेकर बिहार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कई राज्यों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है.

कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और बिहार के अलग-अलग स्थानों पर ‘घने से बहुत घने कोहरे’ (Dense to Very Dense Fog) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में ‘शीत लहर’ (Cold Wave) की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और ठंड के साथ प्रदूषित हवा का ट्रिपल अटैक है. मौसम ने दो दिन की राहत के बाद रविवार को सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की वजह से शीतलहर की चेतवानी जारी की गई है.

यूपी-बिहार में खतरनाक ठंड

झारखंड में भी शीत लहर के हालात बने रहने के आसार हैं. वहीं, बिहार, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ‘सीवियर कोल्ड डे’ (Severe Cold Day) की स्थिति रहने का अनुमान है. दिन के तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है यानी कि सूर्य देव का दर्शन बामुश्किल ही हो पाएगा.

बिहार में शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में शीतलहर (Cold Wave) और अत्यधिक घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. आईएमडी (IMD) ने रविवार के लिए राजधानी पटना समेत भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण और वैशाली में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है.

जिलेवार न्यूनतम तापमान-

औरंगाबाद: 7.3 डिग्री सेल्सियस गया: 7.5 डिग्री सेल्सियस भागलपुर: 7°C – 8.5 डिग्री सेल्सियस पश्चिम चंपारण: 8.5 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा: 8.6 डिग्री सेल्सियस जहानाबाद: 9 डिग्री सेल्सियस सहरसा: 9.1 डिग्री सेल्सियस

देश के अन्य हिस्से में मौसम का हाल

मैदानी इलाकों की ठंड के अलावा तटीय और द्वीपीय क्षेत्रों में भी मौसम खराब रहने के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन में 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं (Squally winds) चल सकती हैं, जो 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा के साथ-साथ ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घने कोहरे (Dense Fog) का असर देखने को मिलेगा.

Read Full Article at Source