Last Updated:December 07, 2025, 10:24 IST
Goa Night Club Fire News: गोवा के एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. यह घटना नॉर्थ गोवा के अर्पोरा गांव में हुई. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मारे गए अधिकतर लोग क्लब की रसोई में काम करते थे. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और चार पर्यटक भी शामिल हैं. गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में 25 लोगों में से 2 की मौत जलने जबकि अन्य की मौत दम घुटने से हुई है.
गोवा: नाइट क्लब में आग लगने से 25 की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेशGoa Night Club Fire News: गोवा के नाइट क्लब में अग्निकांड में मौत ने कैसे तांडव किया, उसकी कहानी सामने आ गई है. नाइट क्लब में मौजूद चश्मदीदों ने बताया है कि आखिर गोवा नाइट क्लब में कैसे देखते ही देखते लाशें बिछ गईं. नॉर्थ गोवा के अर्पोरा गांव स्थित एक नाइट क्लब में जब आग लगी, तो उस वक्त कम से कम 100 लोग डांस फ्लोर पर थे. एक चश्मदीद के मुताबिक, बचने की कोशिश में उनमें से कुछ नीचे किचन में भाग गए, जहां वे स्टाफ के साथ फंस गए.
गोवा पुलिस ने कहा कि नाइट क्लब में आग शनिवार आधी रात के बाद सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी, जबकि कुछ चश्मदीदों ने दावा किया कि आग क्लब के पहले फ्लोर पर लगी, जहां टूरिस्ट डांस कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि राजधानी पणजी से 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव में एक पॉपुलर पार्टी वेन्यू, बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में लगी आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मरने वालों में ज़्यादातर क्लब के किचन वर्कर थे, और उनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने आगे कहा कि मरने वालों में तीन से चार टूरिस्ट भी थे. हैदराबाद की एक टूरिस्ट फातिमा शेख ने रविवार सुबह अरपोरा में बताया, ‘जैसे ही आग लगने लगी, अचानक हंगामा मच गया. हम क्लब से बाहर भागे तो देखा कि पूरा स्ट्रक्चर आग की लपटों में घिरा हुआ था.’
वीकेंड की भीड़ और डांस फ्लोर
उन्होंने कहा कि वीकेंड होने की वजह से नाइट क्लब खचाखच भरा हुआ था और डांस फ्लोर पर कम से कम 100 लोग थे. शेख ने कहा कि आग लगने के बाद, कुछ टूरिस्ट नीचे भागने लगे और इस भगदड़ में ग्राउंड फ्लोर पर बने किचन में चले गए. उन्होंने आगे कहा, ‘वे (टूरिस्ट) दूसरे स्टाफ के साथ वहां फंस गए. कई लोग क्लब से बाहर निकलने में कामयाब रहे.’ कुछ ही देर में, पूरा क्लब आग की चपेट में आ गया.
चश्मदीद ने और क्या कहा?
उन्होंने कहा, ‘वहां ताड़ के पत्तों से बनी एक टेम्पररी बनावट थी जिसमें आसानी से आग लग गई.’ नाइट क्लब अरपोरा नदी के बैकवाटर में है और इसका एंट्री और एग्जिट पतला है. गलियां पतली होने की वजह से फायर ब्रिगेड क्लब तक नहीं पहुंच पाई और उनके टैंकर मौके से करीब 400 मीटर दूर खड़े करने पड़े. फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि रास्ता पतला होने की वजह से मौके पर पहुंचना मुश्किल हो गया, जिससे आग पर काबू पाना एक मुश्किल काम बन गया.
ज्यादातर मौतें दम घुटने से
उन्होंने कहा कि अधिकत मौतें दम घुटने से हुईं, क्योंकि पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर बेसमेंट में फंसे रहे. कुल 25 मौतें हुई हैं, जिनमें 23 की मौत दम घुटने से तो 2 की मौत जलने से हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीएम सावंत ने रिपोर्टर्स को बताया कि नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया था. सावंत ने कहा कि वह घटना की जांच के आदेश देंगे, जबकि क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी जिन्होंने क्लब को चलने दिया.
कौन चलाता था नाइट क्लब
अरपोरा-नागोआ पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर ने कहा कि क्लब सौरव लूथरा चलाता था, जिसका अपने पार्टनर के साथ झगड़ा था. उन्होंने कहा, ‘उनके बीच झगड़ा था और उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ पंचायत में शिकायत दर्ज कराई थी. हमने जगह का इंस्पेक्शन किया और पाया कि उनके पास क्लब बनाने की परमिशन नहीं थी.’ रेडकर ने कहा कि पंचायत ने एक डेमोलिशन नोटिस जारी किया था, जिस पर पंचायत डायरेक्टरेट के अधिकारियों ने रोक लगा दी थी.
अब होगा एक्शन
उन्होंने कहा कि जगह के असली मालिक ने लूथरा को जगह सबलेट कर दी थी. उन्होंने कहा, ‘जो आग लगने की घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण थी. हम उन जगहों को नोटिस जारी कर रहे हैं जो नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे गए हैं. अब, हमें और ज़्यादा सतर्क रहना होगा.’ कलंगुट से भाजपा विधायक माइकल लोबो ने घटना के बाद साइट का दौरा किया. उन्होंने कहा कि लोकल पंचायतें सभी नाइट क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट करेंगी ताकि यह पक्का हो सके कि ऐसी घटना दोबारा न हो. उन्होंने कहा कि कलंगुट पंचायत सोमवार को सभी नाइट क्लबों को नोटिस जारी करेगी, जिसमें उनसे फायर सेफ्टी परमिशन देने के लिए कहा जाएगा.
About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
December 07, 2025, 09:34 IST

4 hours ago
