डायबिटीज पर देसी वार, गुड़मार–स्टीविया से शुगर कंट्रोल का आदिवासी फॉर्मूला

1 hour ago

X

title=

डायबिटीज पर देसी वार, गुड़मार–स्टीविया से शुगर कंट्रोल का आदिवासी फॉर्मूला

arw img

Diabetes control desi formula : छत्तीसगढ़ में पारंपरिक स्वास्थ्य ज्ञान और औषधीय पौधों की उपयोगिता एक बार फिर चर्चा में है. आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि कंसल्टेंट अमित कुमार गुप्ता के अनुसार आयुर्वेद और जनजातीय चिकित्सा में औषधीय पौधों का प्राकृतिक उपयोग किया जाता है, जो बिना साइड इफेक्ट के लाभ देते हैं. उन्होंने बताया कि डायबिटीज अनियमित खानपान और गलत लाइफस्टाइल से बढ़ती है. इसके नियंत्रण में गुड़मार, स्टीविया और इंसुलिन प्लांट बेहद प्रभावी हैं. संतुलित भोजन और औषधीय पौधों का सही उपयोग डायबिटीज को काफी हद तक नियंत्रित कर सकता है.

Read Full Article at Source