डिप्टी कमिश्नर ने की भतीजी से लव मैरिज, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

3 weeks ago
बेगूसराय नगर निगम डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज, बिहार सरकार ने किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड
बेगूसराय नगर निगम डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की लव मैरिज, बिहार सरकार ने किया तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

बेगूसराय. बेगूसराय नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने अपने भतीजी से लव मैरिज कर ली. हालांकि लड़की के परिजनों ने वैशाली में 13 अगस्त को अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी लेकिन मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला. वहीं अपहरण के आरोपी शिव शक्ति कुमार ने अपने रिश्ते की भतीजी सजल सिंधु के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. शादी के बाद दोनों मीडिया के सामने आकर अपनी सारी बात बताई और अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की. सजल सिंधु ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है. वहीं, डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है. हालांकि शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम ऑफिस नहीं पहुंचे और ना ही दोनों घर पहुंचे हैं. हालांकि शिव शक्ति को बिहार सरकार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

दोनों अभी खगड़िया में एक ठिकाने पर रह रहे हैं. इस दौरान मीडिया के सामने आकर शिव शक्ति ने कहा है कि अगर आप प्रेम करते हैं तो प्रेम के प्रति समर्पण होना चाहिए. आर्थिक मोह और सामाजिक प्रतिष्ठा के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. हमने प्रेम के प्रति समर्पण दिखाया और वो बगैर दहेज शादी की मिसाल कायम की है. दहेज प्रथा तभी समाप्त होगी, जब हम अपनाएंगे.

इधर, लड़की सजल सिंधू ने कहा कि मेरा घर मनुआ में है. मेरे पिता जी का नाम प्रोफेसर विजय कुमार गर्ग है. हम अपने पति से बहुत प्रेम करते हैं. तकरीबन 10 साल से हम एकदूसरे से प्रेम कर रहे हैं. अब हम लोग शादी कर लिए हैं. शादी करना हमारा मूल अधिकार है.

डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने कहा कि हमारे खिलाफ वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. हमने अपहरण या अनैतिक कार्य नहीं बल्कि प्रेम विवाह किया है.

सजल सिंधु ने कहा है कि हमने प्रेम के बाद शादी की है. ये चुनौती है, लेकिन चुनौतियों से भाग कर हम अपना निर्णय नहीं बदल सकते हैं. प्रेम किया है तो शादी की. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात उनके लिए है, जो इन चीजों को नहीं समझते हैं. किताबों में बहुत सारे आदर्श का उल्लेख होता है, जिसे सबने पढ़ा है। लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि उसे हम व्यवहारिक जीवन में कितना उतार पाते हैं. सजल ने कहा कि हम लोगों का पैतृक निवास एक ही जगह है. 2015 से हम दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. 2015 में मैट्रिक पास करने के बाद मैं बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल स्कूल में इंटर की पढ़ाई करने के लिए गई. शिव शक्ति पीजी करने गए थे, हम दोनों पहले एक-दूसरे को जानते थे. वहीं मिले. पहले से विचार को समझते थे, वहां वक्त मिला तो एक-दूसरे की विचारधारा को गहराई से जाना और समझा. धीरे-धीरे प्रेम बढ़ते गया. 14 अगस्त को हमने खगड़िया के चर्चित शक्ति पीठ मां कात्यायनी के समक्ष प्रेम विवाह कर लिया. समाज की विडंबना है कि आज हमें बताना पड़ रहा है कि हम ने प्रेम विवाह कर लिया है. शिव शक्ति के विचार ने मुझे प्रभावित किया वो जो निर्णय लेते हैं वो संवैधानिक और विधि के अनुकूल लेते हैं. हमेशा सही निर्णय लेते हैं.

सजल ने बताया ‘2 जनवरी 2023 को मेरे पिताजी का निधन हो गया. डेढ़ साल से मानसिक दबाव में रही. टूट रही थी. अब मां दुर्गा और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से शिव शक्ति सहभागी बने हैं. हमारे और शिव शक्ति के खिलाफ वैशाली में एफआईआर दर्ज हुई है जिसमें उनके जीजा मां और पुणे में कार्यरत भाई के अलावा एक अन्य का भी नाम है. एफआईआर के माध्यम से हम दोनों के जीवन को परेशान करने का प्रयास किया गया है. हमारे परिवार से अपील है कि मैं शिव शक्ति को 10 साल से जानती हूं. लेकिन परिवार को 24 सालों से जान रही हूं. वैशाली प्रशासन से अनुरोध है कि अपहरण के एफआईआर में कोई सच्चाई नहीं है.’

वहीं बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी ने कहा कि प्रेम करना उनका अधिकार है लेकिन उन्होंने कार्यालय का दुरुपयोग किया है. इसी एवज में उन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया गया है और जवाब मांगा गया है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Bizarre news, Shocking news

FIRST PUBLISHED :

August 23, 2024, 18:20 IST

Read Full Article at Source