Last Updated:October 24, 2025, 13:13 IST
यमुनानगर के निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान कोमल और उसके बच्चे की मौत परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया पुलिस जांच में जुटी है डा शैली गोयल और राजीव मिगलानी ने सफाई दी.
HR_2410_YAMUNANAGAR_NEGLIGENCE @ DEATH_PARVEJ KHAN यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. इसके बाद परिजन गुस्से से भडक उठे और अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया यहां तक की महिलाओं ने अस्पताल में हल्की तोडफोड भी कर दी. परिजनों का आरोप था कि जच्चे और बच्चा की मौत के पीछे डॉक्टर की लापरवाही है. हालांकि, डॉक्टर इस पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने जच्चे और बच्चा दोनों के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यमुनानगर के जगाधरी अशोक विहार की रहने वाली कोमल की डिलीवरी के लिए उसको परिवार के लोग एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे, लेकिन आज सुबह डिलीवरी से पहले ही जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. हालांकि, पहले पेट में ही बच्चे की मौत हुई और कुछ देर के बाद जच्चा ने भी प्राण त्याग दिए. इसके बाद परिजनों को जैसे ही इस मामले की जानकारी लगी तो वह अस्पताल में पहुंचे.
इस बीच परिजनों का आरोप है कि जैसे ही वह अस्पताल परिसर में पहुंचे तो उन्होंने अस्पताल प्रांगण में खुले में प्लेसेंटा (बच्चों की थैली) पड़ी हुई देखी तो परिवार के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दूसरी तरफ डॉक्टर ने भी हालात को देखते हुए आईएमए को इस मामले की सूचना दे दी. उधर, महिला कोमल के परिजनों भी अस्पताल में ही इकट्ठा होना शुरू हो और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि उन्होंने कोमल को शाम को ही अस्पताल में सही सलामत दाखिल कराया था. लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते ही दोनों की मौत हुई है. इसके चलते गुस्साई परिवार की महिलाओं ने अस्पताल में हल्की तोड़फोड़ भी कर दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने इन लोगों को समझाना शुरू कर दिया.
परिवार कार्रवाई की बात पर अड़ा रहा
हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस पर भी पहुंच गया और परिवार को समझाने में जुट गया, लेकिन परिवार के लोग इस बात पर अड़ गए कि पहले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी और पुलिस ने तब जच्चा और बच्चा के शव को कब्जे में लेकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए के लिए सिविल अस्पताल जगाधरी में दिया. हांलाकि, इस पूरे मामले में डॉक्टर डा शैली गोयल और राजीव मिगलानी का कहना है कि उन्होंने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बचा नहीं पाए. इसका उन्हें भी अफसोस है फिलहाल पुलिस इस मामले में अब जांच में जुट गई है और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई को अमल में लाने की बात कह रही है. डीएसपी जगाधरी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Location :
Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana
First Published :
October 24, 2025, 13:13 IST

4 hours ago
