डॉक्यूमेंट तैयार कर लें, आ गई SIR की तारीख... ममता के गढ़ बंगाल में मचा हंगामा

2 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 19:27 IST

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 1 नवंबर से SIR शुरू करने का ऐलान किया, TMC ने इसे केंद्र की साजिश बताया, BJP ने स्वागत किया. मतदाता सूची में 5-10 प्रतिशत बदलाव संभव.

डॉक्यूमेंट तैयार कर लें, आ गई SIR की तारीख... ममता के गढ़ बंगाल में मचा हंगामाशुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की तारीख का ऐलान कर दिया है. 1 नवंबर से शुरू हो रही इस प्रक्रिया से ममता बनर्जी की TMC सरकार में हड़कंप मच गया है. विपक्षी BJP इसे ‘वोटर लिस्ट की सफाई’ का मौका बता रही है, जबकि TMC इसे ‘राजनीतिक साजिश’ करार दे रही. SIR के तहत वोटरों को दस्तावेज तैयार रखने होंगे, वरना नाम कट सकते हैं. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, यह तीन महीने में पूरा होगा, और अगले हफ्ते अधिसूचना जारी हो जाएगी.

SIR मतदाता सूची का क्लीन-अप है. बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) घर-घर जाकर वोटरों का सत्यापन करेंगे. फर्जी, मृत या डुप्लिकेट नाम हटेंगे, नए वोटर जुड़ेंगे. बिहार में हाल ही में SIR से लाखों अवैध नाम कटे, जिससे विवाद बढ़ा. बंगाल में भी यही फॉर्मूला लागू होगा. आयोग ने स्पष्ट किया कि यह डिजिटल होगा. NVSP पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. लेकिन जमीनी स्तर पर BLO की भूमिका अहम रहेगी.

तारीख का ऐलान
पश्च‍िम बंगाल के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा क‍ि 1 नवंबर से प्रक्रिया शुरू होगी और जनवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी. यह 2026 विधानसभा चुनावों से पहले की तैयारी है. आयोग ने 11 दस्तावेजों की सूची जारी की है. आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट आदि. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आधार को 12वां वैध दस्तावेज माना गया है.

वोटरों के लिए सलाह
अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो BLO के आने पर दस्तावेज चेक करवाएं. नए वोटर फॉर्म-6 भरें. ऑनलाइन voters.gov.in पर अपडेट करें. आयोग ने चेतावनी दी क‍ि बिना दस्तावेज के नाम कट सकते हैं. बंगाल में 7.5 करोड़ वोटर हैं, SIR से 5-10% बदलाव संभव. CEO कार्यालय ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए क‍ि BLO की ट्रेनिंग पूरी करें. सर्वदलीय बैठक 28 अक्टूबर को बुलाई जा सकती है.

ममता का गढ़ हिल गया
ममता बनर्जी की टीएमसी ने SIR को ‘केंद्र की साजिश’ बता दिया. लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि यह वोटर लिस्ट में हेरफेर का जरिया बनेगा. टीएमसीका दावा – बंगाल में पहले ही जनवरी 2025 में एक रिवीजन हो चुका, अब दोबारा क्यों? पार्टी ने कहा, यह घुसपैठिए हटाने का बहाना है, असल में हिंदू वोटरों को निशाना. ममता ने कार्यकर्ताओं को अलर्ट किया क‍ि BLO पर नजर रखें, फर्जी सर्वे का विरोध करें. टीएमसी ने 10 नवंबर को कोलकाता में ‘SIR विरोध रैली’ की घोषणा की.

बीजेपी का स्वागत: बांग्लादेश न बने बंगाल
विपक्षी बीजेपी ने एसआईआर का जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजुमदार ने कहा, “यह लोकतंत्र की जीत है. टीएमसी का डर साफ दिख रहा. बीजेपी नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा- हम नहीं चाहते बंगाल बांग्लादेश बने. एसआईआर से नाम डिलीट होंगे. अवैध घुसपैठिए बाहर जाएंगे. अगर अगले हफ्ते शुरू हो तो स्वागत करते हैं. उन्होंने महुआ मोइत्रा पर चुटकी ली, टीएमसी नगण्य ताकत है, जो चाहें करें.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

October 24, 2025, 19:27 IST

homenation

डॉक्यूमेंट तैयार कर लें, आ गई SIR की तारीख... ममता के गढ़ बंगाल में मचा हंगामा

Read Full Article at Source