Last Updated:January 22, 2026, 15:30 IST
Doda Army Vehicle Accident News: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना की बस गहरी खाई में गिरने से 10 जवानों की मृत्यु हो गई. यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को वाहन के सड़क से फिसलने के कारण हुआ. इस घटना में कई अन्य जवान घायल भी हुए हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जवानों के सर्वोच्च बलिदान पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं. फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर: डोडा में सेना की गाड़ी खाई में गिरी. (AI की मदद से बनाई सांकेतिक तस्वीर)जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से आज एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आई है. सेना के जवानों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 बहादुर जवानों ने अपनी जान गंवा दी है. दुर्घटना के समय गाड़ी में कई अन्य जवान भी सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय प्रशासन और सेना की बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
डोडा में सेना की गाड़ी खाई में गिरने के पीछे की असली वजह क्या है?
डोडा के दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को घटित हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी. पहाड़ों पर फिसलन और मोड की वजह से चालक ने अचानक संतुलन खो दिया था. खाई इतनी गहरी थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला. चश्मदीदों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी. बचाव दल को नीचे उतरने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि वहां का रास्ता बहुत संकरा है.
घायल जवानों को बचाने के लिए सेना ने वहां क्या कदम उठाए?
हादसे की सूचना मिलते ही भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने तुरंत संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायल जवानों को मलबे से निकालकर तुरंत नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद अभियान जारी है. सेना के उच्च अधिकारी खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. मौके पर अतिरिक्त एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया है.
Deeply saddened at the loss of lives of 10 of our brave Indian Army soldiers in an unfortunate road accident in Doda. We will always remember the outstanding service and supreme sacrifice of our brave soldiers. My deepest condolences to the grieving families.
शहीद जवानों की याद में उपराज्यपाल और देश ने क्या कहा?
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया पर इस घटना को राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे 10 वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. सरकार ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
About the Author
दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें
Location :
Doda,Jammu and Kashmir
First Published :
January 22, 2026, 15:18 IST

1 hour ago
