ढाबे पर खड़ा था ट्रक और उसमें भरा था अंडा, पुलिस को मालूम चल गया हथकंडा, फिर..

3 hours ago

Last Updated:August 04, 2025, 15:29 IST

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों ने एक बार फिर बिहार की शराबबंदी को चुनौती दी. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रक से अंडों के बीच छिपाई गई विदेशी शराब की बड...और पढ़ें

ढाबे पर खड़ा था ट्रक और उसमें भरा था अंडा, पुलिस को मालूम चल गया हथकंडा, फिर..ट्रक के भीतर अंडे के बीच में छिपाकर लाई गई विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त

हाइलाइट्स

मोतीपुर में अंडों के बीच छिपी 20 लाख की शराब, उत्पाद विभाग ने ट्रक जब्त किया. शराब तस्करों की चालाकी नाकाम, स्कैनर को चकमा देकर लाई गई शराब की खेप. ड्राइवर-खलासी फरार, शराब माफिया के नेटवर्क को तोड़ने के लिए छापेमारी जारी.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. मोतीपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 20 लाख रुपये से अधिक की विदेशी शराब बरामद की है. यह शराब अंडों के कार्टन के बीच छिपाकर रखी गई थी, जिसे स्कैनर मशीन भी नहीं पकड़ सकी. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और शराब का मिलान शुरू कर दिया गया है.  उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रक को जप्त किया गया है. इस ट्रक में अंडों के बीच में छुपाकर रखी गई विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. पुलिस अब शराब माफिया के नेटवर्क को तोड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि यह एक्शन गुप्त सूचना के आधार पर हुआ है. जिस ट्रक के अंदर अंडों के बीच में छिपाकर विदेशी शराब रखी गई थी उसको जब्त कर लिया गया है. यह शराब चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है. हालांकि, ट्रक चालक गुरविंद्र सिंह और खलासी सुखदीप सिंह मौके से फरार हो गए. ये दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ पहले से NDPS के मामले दर्ज हैं.

दरअसल, उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर विदेशी शराब से भरी ट्रक खड़ी है. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की जांच की तो अंदर चारों तरफ से अंडों के बीच में विदेशी शराब की खेप छिपा कर रखी गई थी.इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ट्रक को जब्त कर अपने साथ उत्पाद थाने पर ले गई. हालांकि, उत्पाद विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई की भनक ट्रक ड्राइवर और कारोबारी को लग गई थी, जिस कारण मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

चालाकी से छिपाई गई शराब

तस्करों ने शराब को अंडों के कार्टन के बीच इतनी चालाकी से छिपाया था कि स्कैनर मशीन भी इसे पकड़ नहीं सकी. ट्रक में करीब 140 कार्टन शराब थी, जिसे बारीकी से जांच के बाद बरामद किया गया. उत्पाद विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया और शराब का मिलान शुरू कर दिया है. पुलिस अब माफिया नेटवर्क की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई ने तस्करों के नए हथकंडों को उजागर किया जो शराबबंदी को धता बता रहे हैं.

तस्करों की फरारी, जांच जारी

छापेमारी के दौरान ट्रक चालक और खलासी को पुलिस की भनक लग गई और वे मौके से फरार हो गए. उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ट्रक चालक गुरविंद्र सिंह और खलासी सुखदीप सिंह पंजाब के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ वहां पहले से NDPS के मामले दर्ज हैं. पुलिस अब शराब माफिया के नेटवर्क को तोड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

बिहार में शराबबंदी पर उठे सवाल

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मुजफ्फरपुर में हाल के दिनों में सोयाबीन, पानी की बोतलों और अब अंडों के बीच शराब छिपाने के मामले सामने आए हैं. यह कार्रवाई शराब माफिया के बढ़ते दुस्साहस को बताती है जो प्रशासन के लिए चुनौती बन रही है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

August 04, 2025, 15:29 IST

homebihar

ढाबे पर खड़ा था ट्रक और उसमें भरा था अंडा, पुलिस को मालूम चल गया हथकंडा, फिर..

Read Full Article at Source