तनिष्क लूट कांड में खुलासा, 25 करोड़ नहीं, लूटी गई थी इतने करोड़ की ज्वेलरी

1 month ago

Last Updated:March 11, 2025, 18:01 IST

Ara Tanishq rRobbery Case: भोजपुर जिले आरा में तनिष्क शो रूम लूटकांड में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जो प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है इसके अनुसार 10 करोड़ 9 लाख के गहने लूटे गए थे. पुलिस...और पढ़ें

तनिष्क लूट कांड में खुलासा, 25 करोड़ नहीं, लूटी गई थी इतने करोड़ की ज्वेलरी

भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड का खुलासा किया.

हाइलाइट्स

आरा में तनिष्क शो रूम लूटकांड में 2 अपराधी गिरफ्तार.पुलिस ने लूटे गए गहनों और राइफल को बरामद किया.तनिष्क लूटकांड में 10 करोड़ 9 लाख के गहने लूटे गए थे.

आरा/चंदन कुमार. भोजपुर जिले के नगर थाना के गोपाली चौक पर स्थित तनिष्क शो रूम में हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और घटना में शामिल 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी बड़हरा थाना के बबुरा छोटा पुल से की गयी है. वहीं,बकौल भोजपुर पुलिस इस लूटकांड में 10 करोड़ 9 लाख के गहने लूटे गए थे. वहीं, इस लूट कांड में शामिल 2 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से घटना में प्रयुक्त 2 पिस्टल 5 कारतूस के साथ शो रूम में लूट के दौरान गार्ड से लुटे गए राइफल को भी बरामद किया गया है.इस लूट कांड के बारे में भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने पूरी कहानी बताई है.

आरा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में भोजपुर के पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद बड़हरा के रास्ते भाग रहे थे. पुलिस ने भाग रहे अपराधियों को जब पकड़ने का प्रयास किया तो उन लोगों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी.इसके बाद पुलिस ने आत्म रक्षार्थ फायरिंग की जिसमें गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए. इनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने इन लुटेरों के पास से गहनों से भरा दो बैग बरामद किया है. भोजपुर एसपी ने बताया कि इस लूट कांड में 6 लोग शामिल थे. इसके अलावा अन्य अज्ञात भी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस लूट कांड में बाहर के लुटेरे के गैंग के संलिप्त होने की बात सामने आई है.

भोजपुर एसपी ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और लूटे गए जेवरातों में से आधे बरामद किये गये हैं. इस मामले को लेकर थाने में 10 करोड़ 9 लाख के लूट का मामला दर्ज कराया गया है. इस शोरूम से तीन झोले में गहने को लेकर अपराधी भाग गए थे. उसमें दो झोले को बरामद कर लिया गया है, वहीं इस मामले को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक आरा नगर थाना में और दूसरा बड़हरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में छह लोग के सामने होने की बात बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जैसे-जैसे इस मामले में तथ्य सामने आएंगे उस पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

First Published :

March 11, 2025, 18:01 IST

तनिष्क लूट कांड में खुलासा, 25 करोड़ नहीं, लूटी गई थी इतने करोड़ की ज्वेलरी

Read Full Article at Source