Last Updated:January 21, 2026, 09:58 IST
तस्कर की रिश्वत ठुकराई, जनरल बोगी में भरे तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के लिए ले जाये जा रहे 26 बच्चे बचाए. अब मिला रेलवे का सर्वोच्च सम्मान
एक रेस्क्यू मिशन के दौरान RPF इंस्पेक्टर चंदना सिन्हा. जुलाई 2024 की वो बरसात वाली शाम RPF इंस्पेक्टर चंदना सिन्हा कभी नहीं भूल सकतीं. वो एक उमस भरी शाम थी. शाम करीब 5:30 बज रहे थे. लखनऊ स्टेशन पर हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. चंदना सिन्हा अपनी टीम के साथ भीगते हुए रूटीन चेकिंग पर थीं. तभी बनारस की ओर से आने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर आकर रुकी, जिसे पंजाब की तरफ जाना था. चंदना सिन्हा को जनरल डिब्बा चेक करना था. उन्हें नहीं पता था कि इस ट्रेन में 26 बच्चों को तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) के लिए ले जाया जा रहा है. उनके पास सिर्फ 5-6 मिनट थे और इसके बाद सबकुछ बदल जाने वाला था.
RPF इंस्पेक्टर चंदना सिन्हा सिविल ड्रेस में थीं. उनकी टीम तेजी से जनरल डिब्बे में दाखिल हुई. अंदर पहुंचते ही बच्चों का एक बड़ा झुंड वहां दिखाई दिया. उनकी बनियान, गमछा और कपड़े पहनने का तरीका लगभग एक जैसा था जैसे वो किसी एक ग्रुप का हिस्सा हों. वो समझ गईं कि कुछ गड़बड़ हैं. उन्होंने जल्दी से थोड़ा नाटकीय अंदाज में पूछा, कौन-कौन मजदूरी का काम करने जा रहा है. थोड़ा और सख्ती से बोलने पर एक ने कहा, हम सब मजदूरी करने जा रहे. उन सबकी उम्र 12 से 16 साल के बीच रही होगी. हिंदी कमजोर थी, इसलिए चंदना जल्दी समझ गईं कि ये ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला है. उन्होंने तुरंत सबसे ट्रेन से उतरकर गिनती करवाने को कहा और शक भी नहीं होने दिया कि ये सब क्यों किया जा रहा है. नीचे उतारते ही उन्होंने सबसे पहले 26 बच्चों के ग्रुप का प्लेटफॉर्म के साइड में ले लिया. उन्हें थोड़ी बहुत बातचीत से इतना समझ आया कि पंजाब के अमृतसर ले जाया जा रहा है. उनके घरवालों को 1000 रुपए देकर बच्चे लाए गए थे. इन बच्चों से 8 घंटे की गार्डनिंग का काम और 10 हजार रुपये महीना का वादा किया गया.
|| तब तक चार मिनट बीत चुके थे लेकिन इन लोगों को ले जाने वाले तस्कर को भी पकड़ना था. तुरंत एक RPF जवान ट्रेन के गार्ड के पास पहुंचा और उन्हें सारी बात बताई गई. उस दिन ट्रेन के गार्ड ने इतनी बड़ी तस्करी देखकर 5 मिनट और ट्रेन रोकने का फैसला किया.||
About the Author
Dushyant KumarAssociate Editor
मैं नेटवर्क-18 में एसोसिएट एडिटर हूं। News18 ऐप में बतौर लीड काम कर रहा हूं। कंटेंट स्ट्रैटेजी बनाने के साथ-साथ डिजिटल मीडिया और न्यूज़ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नए प्रयोगों पर काम कर रहा हूं। अपनी पसं...और पढ़ें
First Published :
January 21, 2026, 09:58 IST
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें


1 hour ago
