Last Updated:April 21, 2025, 19:35 IST
आतंकी तहव्वुर राणा अपने परिवार से बात करना चाहता है. इसके लिए राणा की ओर से बकायदा पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इस पर सुनवाई में एनआईए कोर्ट में अपनी बात रखेगी.

तहव्वुर राणा अपने परिवार से बात करना चाहता है. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
तहव्वुर राणा ने परिवार से बात करने की याचिका दायर की.23 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी.राणा पर 26/11 मुंबई हमलों की साजिश का आरोप है.नई दिल्ली. मुंबई पर हुए आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में अमेरिका से भारत लाए गए आतंकी तहव्वुर राणा को अब अपने परिजनों से बात करने की जरूरत महसूस हो रही है. इसके लिए राणा अब अपने परिवार के लोगों से बातचीत करना चाहता है. आतंकी तहव्वुर राणा की मंशा वीडियो या ऑडियो किसी भी कॉल के जरिये अपने परिवार से बात करना है. इस बातचीत के लिए आतंकी तहव्वुर राणा की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है.
आतंकी तहव्वुर राणा की याचिका पर 23 अप्रैल यानी दो दिनों बाद सुनवाई होगी. इस पूरे मामले पर 23 अप्रैल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगी. एनआईए 23 अप्रैल को कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगी कि आतंकी तहव्वुर राणा को उसके परिजनों से बातचीत करवाना है या नहीं?
26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने के बाद जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू की. लेकिन, अधिकारियों को उससे पूछताछ में संतोषजनक जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि राणा बार-बार ‘याद नहीं’ और ‘पता नहीं’ जैसे जवाब देता रहा. पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों ने राणा से उसके परिवार, दोस्तों और संपर्कों के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन वह टालमटोल करता रहा.
जांच एजेंसियों का मानना है कि राणा जानबूझकर सहयोग नहीं कर रहा है और समय खींचने की कोशिश कर रहा है. भारत की जांच एजेंसियों के लिए राणा एक अहम कड़ी है. क्योंकि माना जाता है कि वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई के साथ मिलकर मुंबई हमलों की साजिश में शामिल रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 19:35 IST