तुम जहां भी हो... इंटरनेट पर एयर होस्टेस प्रीति को क्यों खोज रहे हैं लोग

2 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 19:20 IST

Aditi Mittal Viral Video: कॉमेडियन अदिति मित्तल के वीडियो ने एयर इंडिया की एयर होस्टेस प्रीति को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है. जानिए कैसे एक दयालु gesto ने सबका दिल जीत लिया.

तुम जहां भी हो... इंटरनेट पर एयर होस्टेस प्रीति को क्यों खोज रहे हैं लोग

Aditi Mittal Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक नाम तेजी से वायरल हो रहा है… प्रीति. एयर इंडिया की इस एयर होस्टेस को लोग पूरे दिल से खोज रहे हैं. वजह? कॉमेडियन अदिति मित्तल का एक ऐसा वीडियो जो हर किसी के दिल को छू गया. अदिति ने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे एक फ्लाइट अटेंडेंट प्रीति ने उन्हें उनकी ज़िंदगी के सबसे कठिन वक्त में संभाला था, जब उनके पिता का निधन हुआ था.

वीडियो में अदिति ने बताया कि 2017 में जब वे लंदन से मुंबई के लिए इमरजेंसी फ्लाइट में थीं, तो उनकी हालत बहुत खराब थी. चेहरे पर दुख साफ झलक रहा था. तभी एयर होस्टेस प्रीति ने बिना कुछ पूछे उन्हें गर्म पानी, चाय और नींबू पानी दिया. लेकिन जो बात सबसे खास थी वो थी प्रीति की इंसानियत. उसने अदिति से कहा, “अगर इससे तुम्हारा दिल हल्का हो जाए, तो जब भी मैं पास से गुजरूं, अपने पिता की कोई मजेदार बात बताना.”

View this post on Instagram

एयर होस्टेस प्रीति का वो पल जिसने बदल दिया नजरिया
अदिति बताती हैं कि उस सफर में उन्होंने अपनी नोटबुक में पिता के मजेदार किस्से लिखने शुरू किए और हर बार प्रीति के पास से गुजरने पर एक कहानी सुनाती रहीं. उन्होंने कहा, “प्रीति की वजह से मैंने अपने दुख को संभालना सीखा. आज मेरे पास पापा के सबसे हंसी के पल लिखे हुए हैं.”

यही वजह है कि अदिति ने वीडियो में कहा, “प्रीति, तुम जहां भी हो, मैं चाहती हूं कि तुम्हारी दिवाली दुनिया की सबसे खूबसूरत दिवाली हो.” यह लाइन सुनकर हजारों यूजर्स की आंखें नम हो गईं.

‘एयर होस्टेस’ नहीं, ‘आसमान की हीरो’- अदिति मित्तल
अदिति ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि अब वो कभी भी फ्लाइट अटेंडेंट्स को सिर्फ “एयर होस्टेस” नहीं कहेंगी. उन्होंने लिखा, “हमें उनका नाम बदलकर कुछ बड़ा रखना चाहिए, जो उनके काम की असली इज्जत दिखाए. वे सिर्फ सर्विस देने वाली नहीं, बल्कि उन यात्रियों की मदद करती हैं जो अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं.”

सोशल मीडिया पर ‘प्रीति’ मिशन शुरू
वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. किसी ने लिखा, “प्रीति मेरे कई थेरेपिस्ट से बेहतर हैं.” एक अन्य यूजर ने कहा, “कन्नड़ में ‘प्रीति’ का मतलब ही होता है ‘प्यार’. आपने सचमुच आसमान में प्यार पाया.” कई यूजर्स ने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, “कृपया हमें प्रीति से मिलवाइए!” एयर इंडिया ने फिलहाल क्रू मेंबर की पहचान की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये कहानी दयालुता और इंसानियत का एक जीवंत उदाहरण बन गई है.

दुनिया को छू गई इंसानियत की उड़ान
अदिति के इस वीडियो ने यह साबित किया कि कभी-कभी एक छोटा सा इंसानी स्पर्श किसी की जिंदगी बदल सकता है. यूज़र्स कह रहे हैं, “प्रीति सिर्फ एक एयर होस्टेस नहीं, बल्कि हर इंसान के अंदर छिपे करुणा के भाव का प्रतीक हैं.”

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 24, 2025, 19:20 IST

homenation

तुम जहां भी हो... इंटरनेट पर एयर होस्टेस प्रीति को क्यों खोज रहे हैं लोग

Read Full Article at Source