Last Updated:May 24, 2025, 08:59 IST
Israel : इजरायली संसद में अरब सांसद आयमन ओदेह ने गाज़ा युद्ध के खिलाफ बोलते हुए इज़रायली सरकार पर हमला बोला, जिसके बाद उन्हें मंच से हटा दिया गया. गाज़ा में 24 घंटे में 60 मौतें हुईं.

नेतन्याहू पर बरसे इजरायली मंत्री.
Israel News: इज़रायली संसद में उस समय हंगामा मच गया जब अरब मूल के सांसद आयमन ओदेह ने गाज़ा युद्ध के खिलाफ बोलते हुए इज़रायली सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने गाज़ा में इज़रायल की कार्रवाई को “बच्चों की हत्या और शिक्षा-संस्थाओं की तबाही” वाला बताया. जैसे रही वह इजराइल के खिलाफ बोलना शुरू किए उन्हें संसद के मंच से जबरन हटा दिया गया.
ओदेह ने संसद में कहा, ‘एक साल से ज़्यादा हो गया है, आपने 19,000 बच्चों को मार डाला, 53,000 नागरिकों की जान ली, सभी यूनिवर्सिटी और अस्पतालों को नष्ट कर दिया… और अब जब आपको कोई राजनीतिक जीत नहीं दिख रही, तो आप पागल हो रहे हैं.’ इसी के बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया.
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही ओदेह बोलते हैं, कई सांसद विरोध में खड़े हो जाते हैं. चंद पलों में सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से हटाते हैं, लेकिन वह जाते-जाते भी बोलते रहते हैं.
24 घंटे में गाज़ा में 60 मौतें, अस्पताल भी निशाने पर
गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इज़रायली हवाई हमलों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 10 लोग दक्षिणी शहर खान यूनिस में, 4 दीर अल-बलह और 9 जबालिया रिफ्यूजी कैंप में मारे गए. इन शवों को नासेर, अल-अक्सा और अल-अहली अस्पतालों में लाया गया.
गाज़ा में युद्ध के चलते इज़रायल ने पिछले तीन महीने से मानवीय सहायता को लगभग पूरी तरह रोक दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि गाज़ा की 20 लाख से अधिक आबादी अब गंभीर भुखमरी के खतरे में है.
अस्पताल पर हमला, अमेरिका की चिंता
बता दें कि बीते गुरुवार को उत्तरी गाजा के एक अस्पताल पर इजरायली टैंकों और ड्रोन ने हमला किया. अस्पताल में आग लग गई और भारी तबाही हुई. हमास के साथ जंग में इज़रायल का सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका ने भी बढ़ते भुखमरी संकट पर चिंता जताई है. इजरायल का कहना है कि जब तक हमास के कब्जे में मौजूद सभी 58 इस्राइली बंधकों को रिहा नहीं किया जाता और हमास पूरी तरह से निशस्त्र नहीं होता, तब तक उसके हमले जारी रहेंगे.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें