Last Updated:July 08, 2025, 18:19 IST
JEE Main 2026: जेईई मेन 2026 परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उसकी पात्रता, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न जैसी डिटेल्स की जानकारी होना जरूरी है.

JEE Main 2026: जेईई मेन का नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा
हाइलाइट्स
2026 में जेईई मेन परीक्षा जनवरी और अप्रैल में होगी.जेईई मेन नोटिफिकेशन jeemain.nta.ac.in पर जारी होगा.जेईई मेन में सफल अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा दे पाएंगे.नई दिल्ली (JEE Main 2026). हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कई परीक्षाएं आयोजित करवाती है. जेईई मेन परीक्षा की जिम्मेदारी भी एनटीए के पास है. एनटीए जेईई मेन 2026 के लिए योग्यता मानदंड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जल्द ही जारी करेगी. जेईई मेन 2026 देने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा (या समकक्ष) 2024, 2025 में उत्तीर्ण या 2026 में उपस्थित होना चाहिए. जेईई मेन 2026 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स इसी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आईआईटी, एनआईटी और इंजीनियरिंग के अन्य संस्थानों के बीटेक या बीआर्क कोर्सेस में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. जहां आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा का अगला चरण यानी जेईई एडवांस्ड भी पास करना जरूरी है, वहीं कई संस्थान सिर्फ जेईई मेन रिजल्ट के आधार पर भी एडमिशन दे देते हैं. हर साल एक आईआईटी को जेईई एडवांस्ड का पेपर सेट करने की जिम्मेदारी दी जाती है. साल 2026 में जेईई एडवांस्ड का पेपर आईआईटी रुड़की सेट करेगा.
JEE Main 2026 Eligibility Criteria: जेईई मेन 2026 पात्रता मानदंड
1- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एनआईटी, ट्रिपल आईटी और CFTIs में एडमिशन के लिए 12वीं में न्यूनतम 75% अंक या बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल में होना चाहिए (SC/ST के लिए 65%). उम्मीदवारों को अधिकतम 3 लगातार वर्षों तक (जनवरी और अप्रैल सत्रों में) 6 प्रयास मिलते हैं.
2- जेईई मेन 2026 के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. किसी भी आयु का उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, बस 12वीं कक्षा 2024, 2025 में उत्तीर्ण होना या 2026 में उपस्थित होना जरूरी है. हालांकि, NITs, IIITs और CFTIs जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए उनकी आयु सीमा हो सकती है.
3- 2024 या 2025 में 12वीं पास ड्रॉपर उम्मीदवार भी जेईई मेन परीक्षा के पात्र हैं. विदेशी नागरिक और OCI/PIO उम्मीदवार AIU द्वारा निर्धारित अंकों के साथ आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है.
उदाहरण: अगर किसी उम्मीदवार ने 2024 में पहली बार 12वीं की परीक्षा दी होगी तो वह 2024, 2025 और 2026 में जेईई परीक्षा दे सकता है. 12वीं के अंकों में सुधार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी इस परीक्षा के पात्र हैं, बशर्ते वे 2026 में फाइनल रिजल्ट जमा कर सकें.
क्या विदेशी भी जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं?
नागरिकता: भारतीय नागरिक, OCI (Overseas Citizen of India) और PIO (Person of Indian Origin) कार्डधारक जेईई मेन के लिए आवेदन कर सकते हैं. विदेशी नागरिक भी पात्र हैं, लेकिन उन्हें एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा निर्धारित समकक्षता मानदंड पूरे करने होंगे.
राज्य कोड पात्रता: उम्मीदवारों को उस राज्य का कोड चुनना होगा, जहां उन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है. यह NITs में राज्य कोटा के लिए जरूरी है.
आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा, जिसमें आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र (पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि) की जरूरत होगी.
जेईई मेन सिलेबस 2026 और परीक्षा पैटर्न jeemain.nta.ac.in पर नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाएगा.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें