Last Updated:July 08, 2025, 20:31 IST
Shubhanshu Shukla News: भारत में रहते हुए भी अंतरिक्ष में उड़ रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को देखा जा सकता है. भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला उसपर मौजूद हैं. 9 से 12 जुलाई के बीच ISS को पृथ्वी से देखा ज...और पढ़ें

पृथ्वी से ISS को देखा जा सकता है. (News18)
हाइलाइट्स
ISS करीब 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में पृथ्वी के चक्कर काट रहा है.ISS को पृथ्वी से अपनी आंखों से ऊपर से गुजरते हुए देखा जा सकता है.भारत के शुभांशु शुक्ला इस वक्त ISS में मौजूद हैं.नई दिल्ली. भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्लावक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS में मौजूद हैं. अंतरिक्ष में रहते हुए वो कई प्रयोगों को अंजाम दे रहे हैं. भारत में मौजूद हर बच्चे-बच्चे की यह चाहत जरूर होगी कि वो धरती से करीब 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी के चक्कर लगा रहे ISS में सवार शुभांशु को हाय कहें. बेहद कम लोग यह जानते होंगे कि ऐसा करना अपनी खुद की आंखों से संभव है और वो भी बिना किसी टेलीस्कोप के. भारत से कब और कैसे आप ISS को देख पाएंगे. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं.
अंधेरे में चमकती रौशनी की तरह दिखेगा ISS
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन 90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर पूरा कर लेता है. जब वो आसमान में ऊपर से गुजरात है तो पृथ्वी पर मौजूद लोग एक मूव होती हुई रौशनी के रूप में ISS को देख सकते हैं. वो एक चमकीले बिंदू के आकार में नजर आएगा. अगले कुछ दिनों में ISS भारत के विभिन्न हिस्सों में होकर गुजरने वाला है. अगली बार जब ऊपर से ISS गुजरे तो आप जरूर हाथ हिलाकर शुभांशु शुक्ला को हाय कहें. हालांकि शुभांशु हमें नहीं देख पाएगा. ऐसे में आपको जवाब नहीं मिल पाएगा. ISS की सतह से सूर्य की रौशनी का रिफ्लेक्शन पृथ्वी की तरफ पड़ता है. ठीक वैसे ही जैसे हम चंद्रमा को देखते हैं. हालांकि चंद्रमा के विपरीत यह दिन के दौरान दिखाई देने के लिए पर्याप्त रूप से चमकता नहीं है.
5 से 7 मिनट तक दिखेगा ISS
इसे देखने का सबसे अच्छा मौका सूर्यास्त के ठीक बाद या सूर्योदय से कुछ समय पहले होता है. जब आकाश अंधेरा होता है, लेकिन स्टेशन अभी भी सूर्य से प्रकाशित होता है. शाम के समय यह आसमान में चमकती हुई तेज रोशनी की तरह दिखाई देता है. आप ISS को लगभग पांच से सात मिनट तक ऊपर से गुजरते हुए देख सकते हैं. नासा के स्पॉट द स्टेशन ऐप के मुताबिक आठ जुलाई से 12 जुलाई के बीच दक्षिण भारत से ISS को देखा जा सकता है.
नोट कर लें भारत से ISS को देखने की टाइमिंग
8 जुलाई: की सुबह लगभग 4:59 बजे ISS दिखाई देगा. शाम 7:59 बजे ये फिर से नजर आए. इसके बाद 9:38 बजे फिर से स्पेश स्टेशन को देखा जा सकता है.
9 जुलाई: को यह तड़के 4:10 बजे और फिर 8:48 बजे भारत से ISS दिखाई देगा.
10 जुलाई: को ISS तीन बार दिखाई देगा. पहले सुबह 3:22 बजे, शाम 4:58 बजे और फिर रात 9:59 बजे इसे देखा जा सकता है.
11 जुलाई: को सुबह जल्दी उठने वाले लोग इसे सुबह 2:34 बजे और फिर सुबह 4:09 बजे देख सकते हैं.
12 जुलाई: को ISS इस चक्र के दौरान भारतीय आसमान में अपना अंतिम बार दिखेगा. शाम 7:59 बजे इसे देखा जा सकेगा.
फिर 24 से 1 अगस्त तक मिलेगा ISS को देखने का मौका
अगर इस हफ़्ते बादलों की वजह से आपका नजारा नहीं दिख पाया तो आप 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच अगले चक्र के दौरान फिर से भारत से ISS को देख सकते हैं. हालांकि तब तक शुभांशु शुक्ला अपना मिशन पूरा कर धरती पर वापस लौट चुके होंगे. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन साल 1998 से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है. यह एक विशाल, फुटबॉल के मैदान के आकार की अंतरिक्ष प्रयोगशाला है जो 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ग्रह के चारों ओर चक्कर लगाती है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें