Last Updated:July 08, 2025, 21:53 IST
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया हरियाणा के सीएम रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि अगर मैं हर महीने 30 तारीख तक सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपये नहीं पहुंचाऊं तो मेरी नौकरी चली जाएगी. ...और पढ़ें

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने सनसनीखेज दावा किया है. (Image:IANS)
कोलकाता. बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी पर जोरदार हमला बोला है. अर्जुन सिंह ने कहा कि ‘ये कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इस देश का भला नहीं किया. अगर इतिहास देखिएगा आजादी के पहले और आजादी के बाद से तो उसने हमेशा अपने और अपने परिवार का स्वार्थ देखा है. और पार्टी को उसने हमेशा मनी मेकिंग मशीन बनाया है. भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से सीखा है कि कैसे पैसा कमाया जाता है.’
बीजेपी के नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि ‘मैं आपको एक बात बताऊं तो आप सुनकर अवाक होंगे. उनके हरियाणा के एक सीएम हुआ करते थे भूपेंद्र सिंह हुड्डा. एक दिन मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने गया और उन्होंने कहा कि अगर मैं हर महीने की 30 तारीख तक सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपये नहीं भेजूंगा, तो मैं अपनी नौकरी नहीं बचा पाऊंगा. उस पार्टी के बारे में क्या बात करिएगा, जो चीन से पैसा खाता है, अमेरिका से पैसा खाता है.’
भाजपा नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पहले भी जमकर हमला बोल चुके हैं. वक्फ संशोधन कानून के विरोध में जारी प्रदर्शनों के बीच ममता बनर्जी के बयान पर अर्जुन सिंह ने कहा था कि ममता बनर्जी को ‘मिथ्या श्री’ की उपाधि मिलनी चाहिए. उन्होंने जानबूझकर राज्य में सांप्रदायिक तनाव को हवा दी है. अर्जुन सिंह ने कहा था कि ‘ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए खुद मुस्लिमों को भड़काती हैं. आपने सीएए के समय भी देखा होगा कि मुर्शिदाबाद, मालदा और धूलियान जैसे इलाकों में आंदोलन हुए थे, रेलवे की करोड़ों की संपत्ति जलाई गई थी, लेकिन ममता सरकार ने एक भी एफआईआर नहीं कराई.’
उन्होंने कहा था कि वही स्थिति फिर दोहराई जा रही थी, लेकिन इस बार दृश्य बदला. पुलिस को आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए. अर्जुन सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि सीमावर्ती 50 किमी क्षेत्र में बीएसएफ को विशेष अधिकार दिए जाएं और शूट एट साइट का आदेश दिया जाए.
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...
और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal