भारत में लश्कर की खतरनाक साजिश, जेल में कैदियों को पढ़ा रहा कट्टरपंथ का पाठ

4 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 22:16 IST

भारत में लश्कर की खतरनाक साजिश, जेल में कैदियों को पढ़ा रहा कट्टरपंथ का पाठ

एनआईए ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2023 के लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े जेल कट्टरपंथीकरण (Prison Radicalisation) यानी “प्रिजन रेडिकलाइजेशन “से जुड़े मामले में मंगलवार को कर्नाटक के दो जिलों में छापेमारी कर तीन अहम आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने बेंगलुरु और कोलार जिलों में कुल पांच स्थानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया , जिसमें डिजिटल डिवाइसेज़, नकदी, सोना और आपत्तिजनक दस्तावेज़ जब्त किए गए. जांच एजेंसी को ये इनपुट्स मिला था कि — जेल में बंद कई कैदियों के द्वारा जेल में बंद दूसरे आरोपियों को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने और उसके अंदर जिहादी सोच को तैयार करके बड़े आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार कर रहे थे. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को दर्ज करके तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ाया गया और उसके बाद कई आरोपियों का बयान दर्ज करने के बाद आठ जुलाई को कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया . हालांकि इस कार्रवाई के बाद तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया .

जांच एजेंसी NIA द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के बारे में अगर बात करें तो उनके नाम इस प्रकार से हैं —

डॉ. नागराज – सेंट्रल जेल परप्पना अग्रहारा, बेंगलुरु के साइकेट्रिस्ट
एएसआई चन पाशा – सिटी आर्म्ड रिजर्व पुलिस
अनीस फातिमा – फरार आरोपी जुनैद अहमद की मां

केस RC-28/2023/NIA/DLI से जुड़ी है एक बड़ी साजिश—

जांच एजेंसी को एक सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी हथियार, विस्फोटक, वॉकी-टॉकी और अन्य डिजिटल उपकरणों की बरामदगी हुई थी, जो बेंगलुरु में आतंक फैलाने की तैयारी में इस्तेमाल होने वाले थे. इस मामले में प्रमुख आरोपियों में से एक डॉ नागराज पर आरोप है कि — उन्होंने जेल में बंद आतंकी टी. नसीर जैसे कैदियों को मोबाइल फोन पहुंचाए. इसमें उन्हें पवित्रा नामक महिला का सहयोग मिला. इसके साथ ही इस साजिश में अनीस फातिमा, अपने बेटे और फरार आरोपी जुनैद अहमद को जेल में बंद नसीर से निर्देश पहुंचाने और फंडिंग करने में मदद कर रही थीं. जांच एजेंसी के तफ्तीशकर्ता बताते हैं कि आरोपी पुलिसकर्मी ASI चन पाशा पर भी गंभीर आरोप है कि — साल 2022 में उन्होंने टी. नसीर की कोर्ट में पेशी की जानकारी पैसे लेकर लीक की थी.

जांच एजेंसी के मुताबिक अब तक इस केस में 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. फरार आरोपी जुनैद अहमद की तलाश जारी है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Bangalore,Karnataka

homenation

भारत में लश्कर की खतरनाक साजिश, जेल में कैदियों को पढ़ा रहा कट्टरपंथ का पाठ

Read Full Article at Source