तोड़फोड़-आगजनी...गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, कर्नाटक में सूरत वाला पैटर्न

1 week ago

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत के बाद अब कर्नाटक में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई है. कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदाय के लोग भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी हुई. टकराव इतना बढ़ गया कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मांड्या में सूरत की तरह ही पत्थरबाजी का नजारा था. इस दौरान फायरिंग भी हुई. हिंसक झड़प में दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. यह घटना बुधवार रात मैसूरु रोड पर स्थित दरगाह के पास की है. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव के बाद हिंसक झड़प हुई और इस पथराव में एक पुलिसकर्मी सहित कुछ लोग घायल हो गए. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि नागमंगला कस्बे में उस वक्त तनाव फैल गया, जब बद्रीकोप्पलू गांव के कुछ युवक कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे. बताया जा रहा है कि मैसूरु रोड पर दरगाह के पास जुलूस निकालने को लेकर दो गुटों के युवकों के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि धार्मिक स्थल पर पहुंचते ही कुछ उपद्रवियों ने गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव किया. जैसे ही जुलूस एक धार्मिक स्थल पर पहुंचा, कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद दोनों गुटों में तीखी नोकझोंक हुई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

इस घटना के बाद दोनों गुटों ने अपने-अपने धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे कस्बे में तनाव और बढ़ गया. सूत्रों ने बताया कि पथराव के दौरान कुछ लोग घायल हो गए और पुलिस को स्थिति पर काबू पाने काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरोप है कि कुछ लोगों ने तो तलवार जैसे हथियार भी दिखाए. बद्रीकोप्पलू के युवकों ने बाद में थाने के पास जुलूस रोक दिया और उन पर पथराव करने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की. एहतियात के तौर पर मौके पर पहुंची पुलि ने सीआरपीसी 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

कर्नाटक के मांड्या से पहले इसी तरह का नजारा गुजरात के सूरत में दिखा था. गुजरात के सूरत शहर में गणेश उत्सव के दौरान कुछ लोगों नेपंडाल पर कथित तौर पर पथराव कर दिया था. इस पत्थरबाजी में गणेश मूर्ति को नुकसान पहुंचा था. इसकी वजह से क्षेत्र में हिंसा भड़क गई और कुछ पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना बीते रविवार रात की है. सैयदपुरा में घटी इस घटना के सिलसिले में करीब 28 लोगों को गिरफ्ता किया गया था, जिसके बाद करीब 300 लोगों ने अपने समुदाय के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हुए लालगेट थाने का घेराव किया था. हिंसा ऐसी फैली थी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.

Tags: Karnataka, Top Ganesh Pandals

FIRST PUBLISHED :

September 12, 2024, 06:18 IST

Read Full Article at Source