Last Updated:March 17, 2025, 12:28 IST
Delhi IGI Airport: थाईलैंड से मौज मस्ती कर वापस लौटे शख्स का सामना उसकी नई और पुरानी करतूत से हो गया. वहीं उसके पास से मिले चार मोबाइल ने ऐसे राज उगल दिए, जिससे उसकी मुश्किलें काफी बढ़ गई. फिर इसके बाद...

हाइलाइट्स
थाईलैंड से मौजमस्ती कर वापस आया था शख्स.दिल्ली एयरपोर्ट पर नई और पुरानी करतूतों ने बढ़ाईं मुश्किलें.आरोपी युवक के चारों मोबाइल भी किए गए जब्त.Delhi IGI Airport: थाईलैंड से बेहिसाब मौजमस्ती कर वापस लौटे इस शख्स के लिए मुसीबत उस वक्त खड़ी हो गई, जब उसकी नई और पुरानी करतूतें एक दूसरे के सामने आ खड़ी हुईं. इसके बाद वह गिड़गिड़ाता रह गया, लेकिन उसकी किसी ने एक ना सुनी. आखिर में बात यहां तक पहुंच गई कि इस शख्स को एयरपोर्ट पर हिरासत लेकर आईजीआईए पुलिस स्टेशन के हवाले करना पड़ा. वहीं आईजीआईए पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दरअसल, यह मामला, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. थाईलैंड से मौज मस्ती कर लौटे एक युवक को क्या पता था कि उसकी नई और पुरानी करतूतें एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा करेंगी, जिससे उसकी जिंदगी में न केवल भूचाल आ जाएगा, बल्कि उसे जेल भिजवा देंगी. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उसके साथ हुआ भी कुछ ऐसा ही. आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद यह शख्स ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पहुंचा ही था, तभी उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया.
मोबाइल फोन ने उगल दिए सारे राज
इसके बाद, उसके मोबाइल फोन ने बची खुची कसर पूरी कर दी. इस शख्स के कब्जे से कुछ चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिसके इसकी करतूतों के तमाम सबूत मौजूद थे. जांच के लिए जब इससे इसके मोबाइल मांगे गए तो उसने दो मोबाइल फोन तो दे दिए, लेकिन बाकी दो मोबाइल देने से इंकार कर दिया. पुलिस ने इस शख्स के कब्जे से मिले चारों मोबाइल को जब्त कर लिया है. साथ ही, पुलिस ने मोबाइल की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया है.
एयरपोर्ट सिक्योरिटी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह मामला बेंगलुरू के मुस्तकीम अली से जुड़ा हुआ है. मुस्तकीम इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1054 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर डॉक्यूमेंट्स की स्क्रुटनी के लिए उसने अपना पासपोर्ट इमिग्रेशन अफसर को सौंपा. इसके बाद, जैसे ही इस शख्स ने वायोमट्रिक के लिए फिंगर स्क्रीनर पर रखी, तो सामने आई डिटेल ने इमिग्रेशन अफसर को चौंकने के लिए मजबूत कर दिया.
बायोमैट्रिक से सामने आई नई कहानी
दरअसल, बायोमैट्रिक डिटेल से पता चला कि इस शख्स ने नाम पर एक दूसरा पासपोर्ट भी है. जिसमें उसका नाम मुस्तकीम कविले परमबाथ दर्ज था. जांच में यह भी पता चला कि उसने नया पासपोर्ट हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल था. अब इमिग्रेशन अफसर के सामने नए और पुराने पासपोर्ट के तौर पर उसकी नई और पुरानी करतूतें मौजूद थीं. इन्हीं करतूतों के चलते इस शख्स को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट के हवाले कर दिया गया.
First Published :
March 17, 2025, 12:28 IST