Last Updated:May 14, 2025, 14:00 IST
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है. एक साथ तकरीबन दर्जनभर एयरबेस पर हमले के बाद आतंकियों के पनाहगाह पड़ोसी देश में इस कदर खलबली मची है कि अब आर्मी अपना GHQ को बदलने की प्लानि...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है.
हाइलाइट्स
ऑपरेशन सिंदूर के कहर से पाकिस्तान त्राहिमाम, आर्मी तक में समाया डरआर्मी हेडक्वार्टर को बदलने की चल रही प्लानिंग, हर तरफ खौफ का आलमपहलगाम अटैक के बाद भारत का प्रचंड रूप देख कांपे आतंकियों के यारनई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह किए गए. नूर खान एयरबेस की तबाही की पटकथा एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने लिखी थी. एपी सिंह की जबरदस्त प्लानिंग की वजह से अटैक का यह ऑपरेशन सफल हो सका. 10 मई 2025 की दोपहर दो बजे रावलपिंडी के चकलाला में स्थित नूर खान एयरबेस धमाकों की आवाज से दहल उठा. इस एयरबेस को पाकिस्तान की सैन्य शक्ति का अहम ठिकाना माना जाता है. पाकिस्तान की रक्षा पंक्ति पर हुआ यह वो हमला था, जिसने पाकिस्तान नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया था. इसके बाद खबर आई कि इस हमले की पूरी पटकथा इंडियन एयरफोर्स के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने लिखी थी.
बताया जा रहा है कि एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने ही नूर खान एयरबेस पर हमले के लिए बेहतरीन पायलट को सेलेक्ट किया था. एपी सिंह ने ही कहा था कि नूर खान एयरबेस पर हमला करना चाहिए. इस दौरान एनएसए अजित डोभाल ने एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का पुरजोर समर्थन किया था. यानी नूर एयरबेस की तबाही का नक्शा एयर चीफ मार्शल ने ही तैयार किया था. नूर खान एयरबेस की बर्बादी पाकिस्तान ताउम्र भूल नहीं पाएगा, क्योंकि यह पड़ोसी देश के शक्ति का केंद्र है. इस एक हफ्ते में पाकिस्तान को इतने जख्म मिले हैं कि वह इसकी गिनती भी नहीं कर पा रहा है. पाकिस्तानी की संसद से रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस की दूरी करीब 20 किलोमीटर ही है. यानी पाकिस्तान की सत्ता का केंद्र और पाकिस्तान की सामरिक शक्ति का सरेंडर प्वाइंट एकदम करीब है. ऐसे में नूर खान एयरबेस की तबाही का मतलब और भी बड़ा हो जाता है.
नूर खान एयरबेस इतना अहम क्यों?
अब सवाल उठता है कि नूर खान एयरबेस इतना अहम क्यों है? दरअसल, यहीं पर पाकिस्तान की सबसे शक्तिशाली हवाई उपकरण तैनात रहते हैं. इसे देखते हुए इसकी हिफाजत के लिए पाकिस्तान ने यहां चीन के एयर डिफेंस का जाल बिछा रखा है. पाकिस्तान के ज्यादातर वीआईपी यहीं से उड़ान भरते हैं. यहीं पर पाकिस्तानी वायुसेना के एयर मोबिलिटी कमांड का मुख्यालय भी है. यही वजह है कि इंडियन एयरफोर्स के विमानों ने यहां के रडार सिस्टम, विमान हैंगर और एयरस्ट्रिप को टारगेट किया. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के दिशा-निर्देश में यह हमला इतना सटीक हुआ कि कुछ ही मिनटों में इस एयरबेस का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया.
हिल गया पूरा पाकिस्तान
नूर खान एयरबेस पर अटैक से पूरा पाकिस्तान हिल गया. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने यूं ही नूर खान एयरबेस को टारगेट नहीं बनाया था. उन्हें पता था कि इस हमले की गूंज पाकिस्तान को सदियों तक याद रहेगी. नूर खान एयरबेस अटैक में 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जिनमें से 5 पाकिस्तानी एयर फोर्स के थे. इस हमले से पाकिस्तानी सेना का जनरल आसिम मुनीर इतना घबरा गया कि जाकर बंकर में छुप गया. इस अटैक के बाद आसिम मुनीर अपना घर बदलने को मजबूर हो गया. इस अटैक के बाद पाकिस्तान घबरा कर तुरंत मध्यस्थता के लिए अमेरिका, सऊदी अरब, तुर्की और चीन के सामने गिड़गिड़ाने लगा. इस हमले के बाद ही पाकिस्तान ने सीधे डीजीएमओ स्तर की बातचीत के लिए भारत से संपर्क किया. कुल मिलाकर नूर खान एयरबेस की बर्बादी से पाकिस्तानी एयरफोर्स पर भारतीय एयरफोर्स की श्रेष्ठता साबित हो गई.
पाकिस्तान आर्मी GHQ बदलने की प्लानिंग
इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ नूर खान एयरबेस को ही तहस-नहस नहीं किया, बल्कि जनरी आसिम मुनीर के हेडक्वार्टर को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. यही वजह है कि अब पाकिस्तानी आर्मी के जीएचक्यू यानी जनरल हेडक्वार्टर को रावलपिंडी से बलूचिस्तान या फिर खैबर पख्तूनख्वा में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. नूर खान एयरबेस पर इंडियन अटैक के बाद अब पाकिस्तान आर्मी का हेडक्वार्टर भी बेहद नाजुक हालात में है. पाकिस्तान की टॉफ मिलिट्री लीडरशिप, जिसमें आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी शामिल हैं, इसी जीएचक्यू से ऑपरेट करते हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान अब इसे रावलपिंडी से दूर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. इससे न केवल पाकिस्तानी आर्मी के इमेज को ठेस पहुंचेगी, बल्कि कर्ज में डूबी देश को अरबों डॉलर खर्च करने होंगे.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi