‘बलूचिस्तान रिपब्लिक’ की सोशल मीडिया में गूंज, बलूचों ने क‍िया आजादी का ऐलान

7 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 19:28 IST

Republic of Balochistan Trends: आज सोशल मीडिया पर ‘बलूचिस्तान रिपब्लिक’ ट्रेंड कर रहा है. बलूच नेताओं ने पाकिस्तान से आजादी का ऐलान किया है. उन्होंने भारत के समर्थन का ऐलान किया है.

‘बलूचिस्तान रिपब्लिक’ की सोशल मीडिया में गूंज, बलूचों ने क‍िया आजादी का ऐलान

सोशल मीडिया में आजाद बलूचिस्तान रिपब्लिक ट्रेंड करने लगा है.(Image:News18)

हाइलाइट्स

बलूच नेताओं ने पाकिस्तान से आजादी का ऐलान किया.बलूचिस्तान गणराज्य सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.बलूच नेताओं ने भारत से समर्थन का अनुरोध किया.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बीच बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘बलूचिस्तान गणराज्य’ ट्रेंड करने लगा. बलूचिस्तान की आजादी के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर आजाद बलूचिस्तान का एक नक्शा भी शेयर किया है. जबकि कुछ दिन पहले ही बलूचिस्तान की आजादी के समर्थक एक्टिविस्ट मीर यार बलूच समेत कई बलूच नेताओं ने पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा की थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने एक आजाद बलूचिस्तान का मैप शेयर किया, साथ ही बलूचिस्तान का झंडा लहराते लोगों के वीडियो भी शेयर किए गए.

9 मई को एक एक्स पोस्ट में मीर यार बलूच ने लिखा था कि ‘आतंकवादी पाकिस्तान के पतन के निकट होने के कारण जल्द ही एक संभावित घोषणा की जानी चाहिए. हमने अपनी आजादी का दावा किया है और हम भारत से अनुरोध करते हैं कि वह दिल्ली में बलूचिस्तान के आधिकारिक ऑफिस और दूतावास की अनुमति दे.’ उन्होंने इसे मान्यता देने तथा संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों की बैठक बुलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से समर्थन का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ‘हम संयुक्त राष्ट्र से बलूचिस्तान लोकतांत्रिक गणराज्य की आजादी को मान्यता देने और मान्यता के लिए अपना समर्थन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों की बैठक बुलाने का भी अनुरोध करते हैं. मुद्रा और पासपोर्ट छपाई के लिए अरबों डॉलर की धनराशि जारी की जानी चाहिए.’

A New Country #RepublicOfBalochistan declared her Independence, breaking away from Pakistan! I urge PM @narendramodi ji to recognize their request, recognize their Independence and give full support to The Baloch People. Great Nation must do Great things. pic.twitter.com/hS32p9LB2X

— Pushker Awasthi 🇮🇳 (@pushkker) May 14, 2025

भारत और बलूच दोस्ती को दिखाने वाले बैनर

एक दिन बाद ही मीर यार बलूच ने भारत और बलूच दोस्ती को दर्शाने वाले बैनर के साथ खड़े स्थानीय लोगों की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा कि ‘डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान के लोग भारत के लोगों को अपना पूरा समर्थन दिखाने आए हैं. चीन पाकिस्तान की मदद कर रहा है, लेकिन बलूचिस्तान और उसके लोग भारत की सरकार हैं.’ उनके एक्स पोस्ट में लिखा था कि ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी, आप अकेले नहीं हैं, आपके साथ 6 करोड़ बलूच देशभक्तों का समर्थन है.’

PAK पर अटैक से पहले आर्मी ने लॉक कर द‍िया था चाइनीज डिफेंस सिस्‍टम, फ‍िर मचाई तबाही, सबसे बड़ा खुलासा

पाक सेना के जनरल ही रक्तपात के लिए जिम्मेदार

हाल ही में बलूच ने एक एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ‘ब्रेकिंग न्यूज़: 14 मई 2025 बलूचिस्तान भारत के पाकिस्तान से पीओके खाली करने के लिए कहने के फैसले का पूरा समर्थन करता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान से तुरंत पीओके छोड़ने का आग्रह करना चाहिए ताकि ढाका में उसके 93000 सैन्यकर्मियों को आत्मसमर्पण के समान एक और अपमान से बचाया जा सके.’ उन्होंने लिखा कि ‘भारत पाकिस्तानी सेना को हराने में सक्षम है और अगर पाकिस्तान ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो केवल पाकिस्तानी लालची सेना के जनरलों को ही रक्तपात के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए . क्योंकि इस्लामाबाद पीओके के लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.’

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

‘बलूचिस्तान रिपब्लिक’ की सोशल मीडिया में गूंज, बलूचों ने क‍िया आजादी का ऐलान

Read Full Article at Source