Last Updated:May 14, 2025, 16:37 IST
Bhargavastra Missile System Testing: भार्गवास्त्र सिस्टम भविष्य में चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के खिलाफ भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगी. भारत ने इसका आज सफल परीक्षण कर लिया है.

भारतीय सेना की ताकत भार्गवास्त्र से कई गुना बढ़ जाएगी. (News18)
भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित अत्याधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम भार्गवास्त्र का आज सफल परीक्षण कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह मिसाइल एक काउंटर ड्रोन सिस्टम है जो आवाज की स्पीड से पांच गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम है और सटीकता के साथ लक्ष्य को भेद सकता है. इसका विकास DRDO यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा किया गया है. परीक्षण के दौरान भार्गवास्त्र ने सभी मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे भारत की सामरिक शक्ति में इजाफा होगा. यह सिस्टम भविष्य में चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के खिलाफ भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगी.
हार्ड किल मोड में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (एसडीएएल) द्वारा नया कम लागत वाला काउंटर ड्रोन सिस्टम भार्गवस्त्र डिजाइन किया गया है, जो ड्रोन झुंडों के बढ़ते खतरे का मुकाबला करने में सक्षम है. इस काउंटर-ड्रोन सिस्टम में इस्तेमाल किए गए माइक्रो रॉकेटों का गोपालपुर में सीवर्ड फायरिंग रेंज में कड़े परीक्षण किए गए. दावा किया गया कि इन टेस्टिंग के दौरान सभी निर्धारित उद्देश्य पूरे कर लिए गए हैं. 13 मई को गोपालपुर में आर्मी एयर डिफेंस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रॉकेट के लिए तीन टेस्ट किए गए. एक-एक रॉकेट दागकर दो टेस्ट किए गए. एक परीक्षण दो सेकंड के भीतर साल्वो मोड में दो रॉकेट दागकर किया गया. सभी रॉकेटों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों को कम करने में इसकी एडवांस तकनीक कारगर साबित हुई.
भार्गवस्त्र में 2.5 किलोमीटर की दूरी तक छोटे आने वाले ड्रोन का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने की एडवांस क्षमता है. यह डिफेंस की पहली लेयर के रूप में बिना निर्देशित माइक्रो रॉकेट का उपयोग करता है, जो 20 मीटर के रेडियस वाले ड्रोन झुंड को बेअसर करने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह बेहद सटीकता के साथ प्रभावशाली ढंग से यह सुनिश्चित करता है दुश्मन के ड्रोन को जमीदोज कर दिया जाए.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें