ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी के बिहार दौरे की तारीख तय, इस जिले से देंगे मैसेज

6 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 17:59 IST

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. उनका यह दौरा पाकिस्तान के आतंकवादियों के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले ...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी के बिहार दौरे की तारीख तय, इस जिले से देंगे मैसेज

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 30 मई को बिहार दौरे पर पहुंच रहे पीएम नरेंद्र मोदी.

हाइलाइट्स

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार के रोहतास जिले के दौरे पर रहेंगे. सासाराम के बिक्रमगंज में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.बिहार की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास- उद्घाटन करेंगे पीएम.

पटना. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की तारीख तय हो गई है.इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि आगामी 30 मई को पीएम मोदी बिहार पहुंचेंगे और रोहतास जिले के बिक्रमगंज में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई प्रकार के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. बिहार के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी जहां पटना-सासाराम फोर लेन सड़क और पटना के बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे,वहीं इसी दिन पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.इसके साथ ही औरंगाबाद जिे के नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे.

बता दें कि विगत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों को पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसके दो दिन बाद 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने बिहार की धरती से ही आतंकवादियों के विरुद्ध बड़े ऑपरेशन की बात कही थी. इसके बाद बीते 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ढेर कर दिया गया तो उनके आकाओं के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तानी सेना की प्रतिक्रिया पर भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुश्मन देश को काफी नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान को पस्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आने वाले हैं और वह रोहतास जिले में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला दौरा, आतंकवाद पर संदेश देंगे

हालांकि, पीएम मोदी के इस दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है, लेकिन अभी ऑपरेशन सिंदूर जारी है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मई के अंत में वह बिहार दौरे पर जब रहेंगे तो एक बार फिर आतंकवाद पर दुनिया को संदेश देंगे.बता दें कि बीते 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने मधुबनी में कहा था, ”आतंकियों को कल्पना से भी परे सजा मिलेगी! मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी. अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.”बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहसंबोधन इतिहास का हिस्सा हो गया है. अब वह सासाराम के विक्रमगंज में जब जनसभा को संबोधित करेंगे तो सबका ध्यान इसी बात पर रहेगा कि पीएम मोदी बिहार की धरती से देश-दुनिया को क्या संदेश देते हैं.

बिहार के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

बता दें कि बीते 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी पहुंचे पीएम मोदी ने आतंकवादियों के विरूद्ध बड़े ऑपरेशन की शुरुआत करने की बात कही थी.इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ और प्रधानमंत्री मोदी का इसके बाद यह पहला बिहार दौरा होगा. बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा था कि बिक्रमगंज रैली में रोहतास के अतिरिक्त औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर और बक्सर जैसे जिलों के लाखों लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने आएंगे.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी के बिहार दौरे की तारीख तय, इस जिले से देंगे मैसेज

Read Full Article at Source