Last Updated:May 14, 2025, 18:27 IST
CBSE 12th Result: गया की मोलीशा कुमारी ने सीबीएसई 12वीं कॉमर्स में 98.8% अंक लाकर पटना रीजन में टॉप किया है. मोलीशा की उपलब्धि पर उनके माता-पिता और बहन बहुत खुश हैं. मोलीशा का लक्ष्य CUET करना और देश की सेवा कर...और पढ़ें

सीबीएसई 12th के कॉमर्स में गया की मोलीशा कुमारी ने 98.8% अंक लाया.
हाइलाइट्स
मोलीशा कुमारी ने सीबीएसई 12वीं में 98.8% अंक लाकर टॉप किया.मोलीशा कुमारी का लक्ष्य CUET करना और देश की सेवा करना है.मोलीशा कुमारी के पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं और मां गृहििणी हैं.गया. सीबीएसई 12th के रिजल्ट में गया की रहने वाली मोलीशा कुमारी ने इंटर कॉमर्स में 98.8% लाकर अपने पूरे परिवार और गया जिले का नाम रोशन किया है. बताया जाता है कि यह पटना रीजन में मोलीशा कुमारी टॉपर में है.इस सफलता के बाद छात्रा मोलीशा कुमारी काफी खुश हैं साथ ही उनके माता-पिता और बहन भी काफी खुश हैं. रिजल्ट निकालने के बाद अपनी बेटी को माता-पिता ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
मोलीशा कुमारी ने दावा किया है कि मैं सभी स्कूलों में टॉप किया हूं. मोलीशा ने कहा जहां तक मुझे जानकारी मिली है कि पटना रीजन का ओवर ऑल रिजल्ट आउट नहीं हुआ है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं ही टॉपर हूं. वहीं, सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता और बहन को दिया है. वह बताती है कि मेरा एम यह नहीं था कि मैं टॉप करूंगी, बल्कि मेरा हर दिन यही लक्ष्य रहा है कि मैं जो आज पढूं वह कल मुझे वह याद रहे और कल मैं कुछ नया सीखूं. आगे मैं CUET करना चाहती हूं और अच्छे कॉलेज में एड्मिशन करानी है. इसके बाद में देश की सेवा के लिए कुछ करना चाहता हूं चाहे किसी भी फील्ड में हो.
मोलीशा कुमारी को माता मुफ्ता शाह और पिता मनोज कुमार ने मिठाई खिलाकर बधाई दी.
मोलीशा के पिता कपड़े की दुकान चलाते हैं
मोलीशा कुमारी गया के केंद्रीय विश्वविद्यालय-वन की छात्रा है और उनके पिता मनोज कुमार शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित ढोलकिया गली में कपड़े की दुकान चलाते हैं, जबकि पत्नी हाउसवाइफ हैं. मनोज कुमार की सिर्फ दो बेटियां हैं. मोलिशा कुमारी के माता-पिता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और अपने बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. पिता मनोज कुमार बताते हैं कि वह जो बनना चाहती है उसके लिए हम लोग लगातार प्रयासरत हैं.
पिता जब नहीं होते तो मोलिशा दुकान संभलती
वहीं मोलीशा कुमारी की मां मुफ्ता शाह बताती हैं कि जब पिता घर से बाहर चले जाते थे तो मोलिशा ही दुकान संभलती थी. मोलीशा शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज थी और उसकी शुरुआती पढ़ाई घर के पास ही एक स्कूल में की. इसके बाद वह दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर पढ़ाई की जबकि इंटर कॉमर्स की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय वन की
है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें