रूस में सेना भेजने के बाद अब किम जोंग को क्‍या हुआ? आर्मी से कहा-जंग की करिए तैयारी

4 hours ago

World News in Hindi: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने विशेष अभियानों के संयुक्त सामरिक अभ्यास का जायजा लेने के बाद सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया. बुधवार को स्थानीय मीडिया ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी कि किम ने सशस्त्र बलों को सबसे "महत्वपूर्ण" कार्य 'युद्ध' के लिए पूरी तैयारी करने को कहा है. योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया कि पिछले दिनों विशेष अभियानों और टैंक सब यूनिट्स के संयुक्त फायर स्ट्राइक प्रदर्शन का संयुक्त सामरिक अभ्यास हुआ था.

केसीएनए ने किम के हवाले से कहा, "यह कहते हुए कि हमारे क्रांतिकारी सशस्त्र बल अब कुछ मोर्चों का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं, बल्कि उनमें से सबसे महत्वपूर्ण साम्राज्यवाद-विरोधी वर्ग मोर्चा भी शामिल है और युद्ध के लिए पूरी तैयारी करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है." उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध अभ्यास "पूरी सेना को एक कुलीन रैंक में बदलने में मदद करेगा."

ऐसा प्रतीत होता है कि किम ने यूक्रेन के खिलाफ मास्को के युद्ध का समर्थन करने के लिए रूस में उत्तर कोरिया द्वारा सैनिकों की तैनाती को उचित ठहराने के लिए 'साम्राज्यवाद विरोधी वर्ग मोर्चे' की अवधारणा को उजागर किया है. राज्य मीडिया की ओर से प्रसारित तस्वीरों में छद्म सूट पहने उत्तर कोरियाई सैनिकों को ड्रोन संचालित करते हुए दिखाया गया है. दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने पहले कहा था कि उसे रूस में तैनात उत्तर कोरियाई सैनिकों के मास्को से ड्रोन संचालन और रणनीति सीखने के संकेत मिले हैं.

पिछले महीने, उत्तर कोरिया ने पहली बार स्वीकार किया कि उसने यूक्रेनी सेना के खिलाफ लड़ने के लिए रूस में सैनिकों को भेजा है. पिछले सप्ताह प्योंगयांग में रूसी दूतावास की यात्रा के दौरान किम ने कहा कि युद्ध में उत्तर कोरिया की भागीदारी "उचित" थी, इसे मास्को के साथ आपसी रक्षा संधि के तहत संप्रभु अधिकारों का प्रयोग कहा.

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Read Full Article at Source