Last Updated:August 13, 2025, 13:37 IST
Darbhanga News: दरभंगा के नवोदय विद्यालय में बीते 8 जुलाई को 13 वर्षीय छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं. मामला इतना गंभीर है कि ग्रामीणों के साथ स्थानीय बीजेपी के विधायक अपनी सरकार के विरूद्...और पढ़ें

दरभंगा. जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 वर्षीय छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीते 8 जुलाई 2025 को छात्रावास में फंदे से लटका शव मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. BJP विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा अपनी ही सरकार और दरभंगा पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं और CBI जांच की मांग कर रहे हैं. जतिन के पिता और ग्रामीण 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. न्याय नहीं मिलने की सूरत में अब आमरण अनशन की बात कह रहे हैं.
दरअसल, घटना के एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लोगों का धैर्य खो रहा है. इसी कारण बीते 11 अगस्त से मृतक छात्र के पिता सहित ग्रमीण केवटी प्रखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. अगर जल्द इंसाफ नहीं मिला तो यह आमरण अनशन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे.
जतिन गौतम की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल
बता दें कि 8 जुलाई 2025 को दरभंगा के पचाढ़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास में आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम (13) का शव पंखे से लटका मिला था. दरभंगा पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जतिन गौतम के पिता संतोष कुमार साहू का दावा है कि उनके बेटे को रैगिंग के कारण प्रताड़ित किया गया और बाद में उसकी हत्या हुई.मृतक जतिन गौतम के पिता संतोष कुमार साहू केवटी पंचायत के BJP मंडल महासचिव भी हैं.
विधायक ने अपनी सरकार के खिलाफ उठाई आवाज
वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने दरभंगा पुलिस और स्कूल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. 11 अगस्त से वे रैयाम थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और 12 अगस्त से इसे आमरण अनशन में बदलने की घोषणा की है. विधायक ने स्थानीय थानेदार को भ्रष्ट बताया और कहा कि पुलिस ने जांच में पारदर्शिता नहीं दिखाई. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर भी सबूत छिपाने का आरोप लगाया है.
परिजनों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश
मृतक जतिन के पिता संतोष ने बताया कि घटना से एक दिन पहले स्कूल ने उन्हें बुलाया था, लेकिन सुबह उनके बेटे की मौत की खबर आई. परिजनों का कहना है कि जतिन ने रैगिंग की शिकायत की थी जिसे स्कूल ने नजरअंदाज किया. ग्रामीणों ने स्कूल के प्रशासनिक भवन में तोड़फोड़ की और पुलिस पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि इस मामले में 21 नामजद और 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR की गई है जिसने लोगों में आक्रोश को और बढ़ा दिया है.
जतिन गौतम मौत की CBI जांच की मांग
विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा, “एक बच्चे की जान गई, लेकिन पुलिस और स्कूल प्रशासन लीपापोती में जुटे हैं.” उन्होंने CBI जांच की मांग की है, क्योंकि एक महीने बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. जतिन के पिता और सामाजिक कार्यकर्ता राजीव मधुकर ने भी हत्या की आशंका जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की. प्रशासन ने SIT और तीन सदस्यीय कमेटी गठित की, लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं हैं.
मौत पर सवालों का जवाब कौन देगा?
इस बीच मृतक छात्र के पिता ने यह सवाल उठाए हैं कि अगर स्कूल प्रबंधन की बात मान भी ली जाए कि जतिन ने आत्महत्या की है तो आखिर सवाल यह है कि बच्चे को आत्महत्या करने पर मजबूर क्यों होना पड़ा ? किसने उनके बच्चे को प्रताड़ित किया कि छोटा बच्चा आखिर आत्महत्या कर लिया ? आखिर उस दोषियों पर पुलिस क्यों कोई कार्रवाई नहीं की ?
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
August 13, 2025, 13:37 IST