दिल्‍ली से मुंबई के लिए उड़े प्‍लेन को हवा से वापस क्‍यों बुलाना पड़ा, जानें

1 hour ago

Last Updated:December 22, 2025, 10:13 IST

Air India flight News- एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-887 को दिल्ली से मुंबई उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण वापस बुलाया गया, सभी यात्री सुरक्षित रहे. इससे पहले कोचिन में भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

दिल्‍ली से मुंबई के लिए उड़े प्‍लेन को हवा से वापस क्‍यों बुलाना पड़ा, जानेंसोमवार को सुबह दिल्‍ली से उड़ान भरने के बाद वापस लौटना पड़ा.

नई दिल्‍ली. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सोमवार सुबह रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-887 को कुछ ही मिनटों बाद हवा से वापस बुला लिया गया. प्‍लेन ने आईजीआई एयरपोर्ट पर से तय समय पर टेकऑफ किया था, लेकिन उड़ान भरने के बाद कॉकपिट में तकनीकी खराबी के संकेत दिखने लगे, जिसके बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और वापस लौटने का फैसला लिया. सफल लैंडिंग कराई गयी.

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार यह पायलट और क्रू ने किसी भी प्रकार का जोखिम न लेते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. प्‍लेन ने कुछ ही समय बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. एयर इंडिया ने इस घटना से यात्रियों को हुई देरी और असुविधा पर खेद जताया है. एयरलाइन की इंजीनियरिंग और तकनीकी टीम ने प्‍लेन की जांच शुरू कर दी है.

घटना के तुरंत बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ सक्रिय हो गया. यात्रियों को टर्मिनल के अंदर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. एयर इंडिया ने बताया कि सभी प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है. सर्दियों की छुट्टियों के कारण फ्लाइट्स में खूब भीड़ हो रही है. दिल्ली–मुंबई रूट देश के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, जहां रोज़ाना बड़ी संख्या में उड़ानें ऑपरेट होती हैं.

क्‍या बोले एविएशन विशेषज्ञ

एविएशन विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीकी खराबी के संकेत मिलने पर विमान को वापस बुलाना पायलट का सही और जिम्मेदाराना फैसला होता है. उनके अनुसार, आधुनिक नागरिक उड्डयन में सुरक्षा मानकों को इतना सख्त रखा गया है कि ज़रा‑सी शंका पर भी विमान को रिटर्न‑टू‑बेस करने में कोई हिचक नहीं बरती जाती.

पहले हो चुकी है इमरजेंसी लैंडिंग

जेद्दा से कोझिकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की आज सुबह कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. इस विमान में 160 यात्री सवार थे. टेकऑफ के बाद लैंडिंग गियर में खराबी आई, जिससे टायर फेल हो गए. पायलट ने तुरंत इसकी सूचना कोचिन एयरपोर्ट को दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. लैंडिंग सुरक्षित रही और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

December 22, 2025, 10:12 IST

homenation

दिल्‍ली से मुंबई के लिए उड़े प्‍लेन को हवा से वापस क्‍यों बुलाना पड़ा, जानें

Read Full Article at Source