दिल्‍ली ही नहीं बेंगलुरू तक फैला है Rau’s IAS, जानें CEO ने कहां से की पढ़ाई?

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

education

/

UPSC Coaching Hadsa: दिल्‍ली ही नहीं बेंगलुरू तक फैला है Rau’s IAS, जानें CEO ने कहां से की है पढ़ाई?

UPSC Coaching Hadsa, Rau’s IAS study: दिल्‍ली के यूपीएससी कोचिंग में तीन स्टूडेंट्स की मौत ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्‍मीदवारों को झकझोर कर रख दिया है. जिसके बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. दिल्‍ली के राजेन्‍द्रनगर स्‍थित राउज आईएएस स्‍टडी सर्कल कोचिंग में यह हादसा हुआ वह दिल्‍ली तक ही सीमित नहीं है, बल्‍कि इस कोचिंग की एक ब्रांच दूसरे शहर में भी है. राउज आईएएस कोचिंग सेंटर की इन ब्रांचेज में हर साल हजारों की संख्‍या में यूपीएससी उम्‍मीदवार दाखिला लेते हैं. इस कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्‍ता हैं, हालांकि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभिषेक गुप्‍ता को गिरफ्तार कर लिया है.

किस शहर में है ब्रांच
राउज आईएएस कोचिंग सेंटर सिर्फ दिल्‍ली में ही यूपीएससी की तैयारी नहीं कराता. इसकी एक ब्रांच बेंगलुरू में भी है. राउज आईएएस स्‍टडी सर्कल की वेबसाइट पर दी गई कोचिंग के दूसरे ब्रांच के बारे में जानकारी दी गई है. जिसके अनुसार राउज आईएएस स्‍टडी सर्कल की दूसरी ब्रांच बेंगलुरु के 5th ब्‍लॉक कोरामंगला इलाके में एकेएस प्‍लाजा के सेकंड फ्लोर पर है.

IAS Story: दिल्‍ली के कोचिंग सेंटर पर आईएएस का बड़ा खुलासा, बताया UPSC की तैयारी के दौरान क्‍या हुआ?

खुद अभिषेक ने कहां से की है पढ़ाई
अभिषेक गुप्‍ता की लिंकडिन प्रोफाइल (linkedin) पर दी गई जानकारी के मुताबिक उन्‍होंने वर्ष 2001 से 2004 तक शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्‍टडीज से पढ़ाई की है. इसके अलावा उनकी शुरूआती पढ़ाई लिखाई मॉर्डन स्‍कूल से हुई है. लिंकडिन प्रोफाइल पर बताया गया है कि उन्‍होंने एनालिस्‍ट के रूप में 2004 से 2006 तक वाटसन वयात (Watson Wyatt) कंपनी में काम किया है. इसके बाद उन्‍होंने 2006 से 2007 तक इवैल्‍यूसर्व (Evalueserve) कंपनी में बतौर बिजनेस एनालिस्‍ट काम किया है. जनवरी 2007 से अभिषेक गुप्‍ता ने जांस लांग लासले (Jones Lang LaSalle) में कार्पोरेट सॉल्‍यूशंस में जून 2008 तक काम किया. इसके बाद वह वर्ष 2009 से राउज आईएएस स्‍टडी सर्कल के सीईओ बन गए, तब से वह इसी पद पर हैं.

UPSC Aspirants Death: कोई कर रहा था JNU से PhD, किसी ने दो माह पहले ही लिया था एडमिशन!

Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topper

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 15:59 IST

Read Full Article at Source