दिल्‍लीवालों को महानवमी के दिन बड़ा गिफ्ट, जानकर दिल हो जाएगा बाग-बाग

1 month ago

नई दिल्‍ली. अरविंद केजरीवाल के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडर आतिशी मर्लेना ने दिल्‍ली के सीएम की कमान संभाली है. दिल्‍ली की कमान संभालने के बाद से आतिशी मर्लेना जनहित में कई फैसले ले चुकी हैं. एक बार फिर से आतिशी सरकार ने लोगों के हित में बड़ा फैसला लिया है. दिल्‍ली सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए एक या दो नहीं, बल्कि तकरीबन 100 स्‍कीम को एक साथ शुरू करने की घोषणा की है. इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा. इससे पहले आतिशी सरकार खराब सड़कों को दुरुस्‍त करने को लेकर बड़ा फैसला लिया था.

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी के गांवों के विकास के लिए सड़क, नाला, प्‍लेग्राउंड सहित करीब 100 नई योजनाओं को मंजूरी दी है. इनपर कुल 93 करोड़ रुपये की लागत आएगी. एक बयान में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली सचिवालय में मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में ग्राम विकास बोर्ड की बैठक हुई और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के गांवों का विकास सुनिश्चित करने के लिए 100 योजनाओं को मंजूरी दी गई. बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे तय समय में परियोजनाओं को पूरा करें. ग्राम विकास बोर्ड ने बड़े गांवों में 100 बेंच लगाने की मंजूरी दी गई.

आतिशी सरकार के तूफानी एक्‍शन से दिल्‍ली में हाहाकार, दिवाली से पहले बुझे सैकड़ों घरों के चूल्‍हे, सीरियस मामला

93 करोड़ की लागत से सुधरेंगे हालात
दिल्‍ली सरकार ने जिन 100 स्‍कीम को मंजूरी दी है, उसके तहत सड़क, नालियां, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान और प्‍लेग्राउंड से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं. दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में 93 करोड़ रुपये की लागत से ये परियोजनाएं चलाई जाएंगी. इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली के सभी गांवों में सुविधाओं में सुधार करना है.

क्‍या बोले मंत्री
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि न केवल शहरी क्षेत्र में रहने वालों को बल्कि दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘बोर्ड ने बड़े गांवों में 100 बेंच और छोटे गांवों में 20 बेंच लगाने को मंजूरी दी है. ये विकास परियोजनाएं सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली नगर निगम के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही हैं.’

Tags: Atishi marlena, Delhi news, Gopal Rai

FIRST PUBLISHED :

October 11, 2024, 20:18 IST

Read Full Article at Source