Last Updated:November 09, 2025, 10:31 IST
Delhi Traffic Police Advisory: देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में अक्सर ही कोई न कोई बड़ा इवेंट आयोजित होता रहता है. रविवार 9 नवंबर 2025 को भी कुछ ऐसा ही है. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. संडे को फन-डे बनाने के लिए कार या बाइक से दिल्ली की सड़कों पर निकलने वाले लोगों के जाम में फंसने की आशंका है.
दिल्ली में रविवार को कुछ मेजर इवेंट के चलते ट्रैफिक रूट्स में बदलाव किए गए हैं. इसको लेकर एडवायजरी भी जारी की गई है. (फाइल फोटो) Delhi Traffic Police Advisory: राजधानी में आज यानी रविवार 9 नवंबर 2025 को कई बड़े आयोजनों और सड़क मरम्मत कार्यों के कारण सेंट्रल और साउथ दिल्ली में ट्रैफिक बाधित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत विस्तृत एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित सड़कों और रूट से बचें और संभव हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें.
दिन की शुरुआत सुबह 7 बजे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) द्वारा आयोजित रन/वॉकाथॉन ‘जस्टिस फॉर ऑल’ कार्यक्रम से हुई. इस दौरान तिलक मार्ग, सी-हेग्जागन, पुराना किला रोड, माथुरा रोड और आसपास की सड़कों पर यातायात रोक दिया गया. सुबह 7 से 9 बजे तक डब्ल्यू-पॉइंट से तिलक मार्ग क्रॉसिंग और सी-हेक्सागन की ओर जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू रहा. धौला कुआं की ओर जाने वाले लोगों को वंदे मातरम् मार्ग और मदर टेरेसा क्रिसेंट का उपयोग करने की सलाह दी गई थी.
लाइव शो को लेकर एडवायजरी
आईटीओ स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कॉमेडियन समय रैना का शो ‘स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड’ हो रहा है. यह शो शनिवार से शुरू हुआ और रविवार को भी दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान यातायात पर असर पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आईपी. मार्ग, विकास मार्ग और रिंग रोड के कुछ हिस्सों में भीड़ और धीमा ट्रैफिक रहने की संभावना है.
TRAFFIC ADVISORY
In connection with improvement and construction of a U-Drain at Panchkuiya–Bangla Sahib Road by PWD from 08/11/2025 to 09/11/2025, traffic restrictions will be imposed to ensure smooth civic work and minimum inconvenience to road users.
एकॉन का कॉन्सर्ट
रविवार शाम को अमेरिकी रैपर-सिंगर Akon (एकॉन) का लाइव कॉन्सर्ट जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (JLN), लोधी रोड पर होगा. इसकी टाइमिंग शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक की है. अधिकारियों के अनुसार, करीब 10,000 लोगों की भीड़ आने की उम्मीद है. दर्शकों को गेट नंबर 13 और 14 से एंट्री दी जाएगी. पार्किंग के लिए गेट नंबर 7–9 और स्कोप कॉम्प्लेक्स MCD पार्किंग को चिह्नित किया गया है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि लोधी रोड, बीपी मार्ग और सीजीओ कॉम्प्लेक्स के आसपास शाम के समय भारी ट्रैफिक हो सकता है.
पंचकुइयां–बांग्ला साहिब रोड पर ड्रेनेज कार्य
इसके अलावा, पंचकुइयां–बांग्ला साहिब रोड पर ड्रेनेज सुधार और यू-ड्रेनेज निर्माण कार्य चलने के कारण यातायात प्रभावित रहेगा. कुछ समय के लिए दोनों ओर की सड़कों पर प्रतिबंध या लेन बंद की जा सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि कार्यक्रम स्थलों के आसपास अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. दिल्ली मेट्रो या अन्य सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी गई है. पुलिस ने कहा कि भीड़ वाले इलाकों (विशेषकर आईटीओ और लोधी रोड) में यात्रा से बचना बेहतर रहेगा.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 09, 2025, 10:31 IST

2 hours ago
