दिल्ली-NCR: ऑटो-टैक्सी की आज से 2 दिनों की हड़ताल, इंतजाम के साथ निकलें बाहर

4 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

दिल्ली-एनसीआर वाले ध्यान दें! ऑटो-टैक्सी ड्राइवर आज से 2 दिनों की हड़ताल पर, घर से निकलने से पहले कर लें पूरा इंतजाम

नई दिल्ली. क्या आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं? आप ऑटो या टैक्सी से, जैसे कि रेलवे स्टेशन, एयर-पोर्ट, ऑफिस या फिर किसी काम से, बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो ठहरिये. यह आपके लिए काफी जरूरी खबर है. दिल्ली-एनसीआर में आज से अगले 2 दिनों तक सड़कों पर टैक्सियों कि रफ्तार थमने वाली हैं. ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की यूनियन ने ऐप-वाले कैब सर्विस ओला और उबर के विरोध में गुरुवार से हड़ताल की घोषणा की है. शहर के ड्राइवरों के 15 से अधिक यूनियनों ने दिल्ली-एनसीआर में 22 और 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की है.

यूनियन का कहना है कि ऐप वाले कैब सर्विस से उनकी आजीविका पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसके विरोध में हम हड़ताल का आह्वान करते हैं. कैब सर्विस ने उनकी आय को काफी कम कर दिया है. यूनियनों ने दावा किया कि चिंता जताने के बावजूद, न तो केंद्र और न ही राज्य सरकारों ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई कार्रवाई की है.

Tags: NCR News, Ola Cab

FIRST PUBLISHED :

August 22, 2024, 08:30 IST

Read Full Article at Source