दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर अभी नहीं गिरेगी गाज; SC ने दी 4 हफ्तों की राहत

13 hours ago

Live now

Last Updated:August 12, 2025, 18:51 IST

Today: सुप्रीम कोर्ट ने पुराने वाहनों पर सुनवाई में कहा कि फिलहाल कोई जबरन कार्रवाई नहीं होगी. बिहार में मतदाता सूची पर भी सुनवाई शुरू, विपक्षी दलों ने गंभीर गलतियों का आरोप लगाया.

दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर अभी नहीं गिरेगी गाज; SC ने दी 4 हफ्तों की राहत

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

in Hindi: लोकसभा में मंगलवार को वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच भारतीय पत्तन विधेयक, 2025 और खान-खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025 पारित किए गए. दिनभर तीन बार स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार (18 अगस्त) सुबह 11 बजे तक के लिए रोक दी गई. अध्यक्ष ओम बिरला और पीठासीन सभापतियों ने हंगामे के बावजूद प्रश्नकाल, शून्यकाल और विधेयक पारित करने की कोशिश की. जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई. सरकार ने विपक्ष पर सदन की गरिमा गिराने का आरोप लगाया. राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है.

सुप्रीम कोर्ट में आज पुराने वाहनों से जुड़े मामले पर अहम सुनवाई हुई. मामला 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों से संबंधित है, जिन्हें ‘एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स’ की श्रेणी में रखा गया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इन वाहनों के मालिकों के खिलाफ फिलहाल कोई जबरन या दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. यानी ऐसे वाहन मालिकों को अभी किसी तरह की जब्ती या जुर्माने का सामना नहीं करना पड़ेगा. दिल्ली सरकार ने इस मामले में याचिका दायर की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. अब इस याचिका पर चार सप्ताह बाद सुनवाई होगी. आदेश मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने पारित किया.

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है. कई विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया से करोड़ों पात्र मतदाता अधिकार से वंचित हो सकते हैं. राजद सांसद मनोज झा की ओर से कपिल सिब्बल ने दलील दी कि ड्राफ्ट सूची में जीवित लोगों को मृत और मृतकों को जीवित दिखाने जैसी गंभीर गलतियां हुई हैं. निर्वाचन आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि यह केवल मसौदा सूची है, त्रुटियां सुधारी जा सकती हैं. अदालत ने आयोग को तथ्य और आंकड़ों के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया. मसौदा सूची 1 अगस्त को जारी हुई है, जबकि अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी.

August 12, 2025 16:23 IST

संसद LIVE: विपक्ष का राज्यसभा से वॉकआउट

दिल्ली: विपक्षी सांसदों के राज्यसभा से वॉकआउट करने पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, ‘…चोरी तो हम बहुत मासूम होकर कह रहे हैं, ये डकैती है. इस डकैती में शरीक-ए-गुनाह चुनाव आयोग है और शीर्ष पर जो 2 लोग हैं वे शरीक-ए-गुनाह हैं.’

#WATCH | RJD MP Manoj Jha says, “…We are using the word ‘chori’ in a very innocuous manner. But this is a loot. Election Commission is involved in this loot. The two people at the top are involved in this. So, ‘vote chor, gaddi chhodd’…The entire Opposition (has walked out).… pic.twitter.com/B26uYo4GUo

— ANI (@ANI) August 12, 2025

August 12, 2025 14:42 IST

'भारतवर्ष उठ रहा है...' मोहन भागवत ने दुनिया की बड़ी ताकतों के आगे खींच दी लकीर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारत की लोकतांत्रिक सफलता पर जोर देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर परोक्ष हमला बोला. ट्रंप का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि दुनिया में कई बड़ी ताकतें मौजूद हैं, लेकिन भारत ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है.

मोहन भागवत ने कहा, ‘विश्व में कई बड़ी ताकतें हैं, उसके बावजूद भारतवर्ष उठ रहा है. विश्व में अपनी पहचान बना रहा है. आज प्रजातंत्र के तौर पर पृथ्वी पर भारत सबसे आगे है.’

August 12, 2025 13:24 IST

चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क पर यूथ कांग्रेस का संग्राम

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ एनएसयूआई मुख्यालय से जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से ही कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर हमलावर हैं.

#WATCH | Delhi: NSUI workers hold a protest march from NSUI Headquarters to Jantar Mantar against Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi’s allegations of “vote chori” over the Election Commission. pic.twitter.com/QFsZlBBRiV

— ANI (@ANI) August 12, 2025

August 12, 2025 12:27 IST

प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार का चयन करेंगे. नई दिल्ली में पिछले गुरुवार को एनडीए नेताओं की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई थी.

इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा को अधिकृत करने का प्रस्ताव पास किया गया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जिस भी उम्मीदवार का चुनाव करेंगे, उसे एनडीए के सभी सहयोगी दलों का समर्थन मिलेगा.

August 12, 2025 10:54 IST

'एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा...' बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी पर मिथुन ने सुना दिया

सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बातचीत में मिथुन ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, ‘अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा… हमने ये भी सोचा है कि एक ऐसा बांध बनाएंगे, और 140 करोड़ लोग उसमें पेशाब करेंगे. फिर उस बांध का पानी छोड़ेंगे, कोई गोली नहीं चलेगा तो सुनामी आ जाएगी. मेरा पाकिस्तान की आवाम से कोई बैर नहीं है, ये सब मैंने सिर्फ उसके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है.’

#WATCH | Kolkata, WB: On Bilawal Bhutto’s reported statement on Indus Water Treaty, BJP leader Mithun Chakraborty says, “…Agar aisi baatein karte rahenge aur hamari khopdi sanak gayi toh phir ek ke baad ek BrahMos chalega… We have also thought of building a dam where 140… pic.twitter.com/biXisYeFzM

— ANI (@ANI) August 12, 2025

August 12, 2025 09:39 IST

जम्मू–पुंछ हाइवे पर दो जगह भूस्खलन, बारिश के चलते पहाड़ों से गिर रहे पत्थर

जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं. लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हुआ.

पहली घटना अखनूर के पास हुई, जहां पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से अचानक बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गिरे. इससे कुछ समय के लिए दोनों ओर का ट्रैफिक रोकना पड़ा. वहीं, दूसरी जगह भी इसी तरह का भूस्खलन होने से मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई.

स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस ने तुरंत सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया. कुछ समय बाद मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग ने भी यात्रियों और स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं. ऐसे में जम्मू-पुंछ हाइवे से गुजरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें.

August 12, 2025 09:16 IST

संसद में विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस बना रही नया प्लान

संसद के मानसून सत्र में आज भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहने की संभावना है. लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है. सत्र शुरू होने से पहले INDIA ब्लॉक के नेता एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जहां वे अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सदन में एकजुट होकर सरकार पर हमला बोलने की योजना बनाएंगे.

इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शाम 4:30 बजे पार्टी के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और फ्रंटल संगठन प्रमुखों की बैठक बुलाएंगे. इस बैठक में मुख्य फोकस राहुल गांधी के कथित वोट चोरी के मुद्दे को पूरे देश में फैलाने की रणनीति पर होगा. कांग्रेस इस मुद्दे को चुनावी धांधली का प्रतीक बनाकर विपक्षी एकता को मजबूत करने और सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक कांग्रेस की आगामी चुनावी रणनीति को भी आकार देगी, जहां सोशल मीडिया, रैलियां और ग्रासरूट कैंपेन का इस्तेमाल किया जाएगा.

August 12, 2025 08:39 IST

बिहार SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, चुनाव आयोग का पलटवार

बिहार के विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इस मामले में पप्पू यादव सहित विपक्षी नेताओं ने याचिका दायर की है, जिसमें मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस पर विचार करेगी, और पहले से दायर विभिन्न याचिकाओं पर भी विस्तृत सुनवाई की तारीख तय है. विपक्ष का दावा है कि वोटर लिस्ट नहीं मिली, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है.

इस बीच, चुनाव आयोग ने विपक्ष के दावों पर कड़ा पलटवार किया है. आयोग ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कैमरे पर वोटर लिस्ट मिलने की बात मानी है. आयोग ने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची पर राजनीतिक दलों ने अभी तक कोई दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है, और 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. यह वीडियो विपक्ष के आरोपों को खारिज करने का प्रयास है, जो चुनावी राजनीति में नया विवाद पैदा कर सकता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 12, 2025, 08:31 IST

homenation

दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर अभी नहीं गिरेगी गाज; SC ने दी 4 हफ्तों की राहत

Read Full Article at Source