दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश, चल रहीं तेज हवाएं, आफत-राहत एक साथ लाया मौसम

1 hour ago

Last Updated:January 23, 2026, 07:07 IST

दिल्ली-एनसीआर में वसंत पंचमी पर मौसम ने करवट ले ली. अचानक तेज हवाओं के साथ बार‍िश ने मौसम में ठंड बढ़ा दी. हालांक‍ि इससे प्रदूषण में राहत म‍िलने की उम्‍मीद है. आईएमडी की चेतावनी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में एनसीआर ही नहीं पूरे उत्‍तर भारत में तेज हवाएं, बारिश और ओले गिरने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश, चल रहीं तेज हवाएं, आफत-राहत एक साथ लाया मौसमद‍िल्‍ली एनसीआर में बार‍िश और तेज हवाएं. (फाइल फोटो)

वसंत पंचमी के दिन दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश ने ठंड की वापसी कर दी. इससे मौसम में सर्दी तो बढ़ेगी लेकिन प्रदूषण से राहत भी मिलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने भी एक्टिव इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम बदलने की भविष्यवाणी की थी. आईएमडी के अलर्ट में यूपी-दिल्ली सहित कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ ही बारिश और यहां तक कि ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

January 23, 2026, 07:01 IST

homedelhi

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश, चल रहीं तेज हवाएं, आफत-राहत एक साथ लाया मौसम

Read Full Article at Source