Last Updated:January 25, 2026, 11:50 IST
Delhi Police Inspirational Story: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और काउंटर इंटेलीजेंस टीम के अफसरों को आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ बहादुरी भरे ऑपरेशनों के लिए गैलेंट्री अवार्ड मिला है. अर्श डल्ला के शूटरों की गिरफ्तारी से लेकर बड़े गैंगस्टरों के एनकाउंटर तक, इन जवानों ने जान जोखिम में डालकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गैलेंट्री अवार्ड.Delhi Police Inspirational Story: देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आम लोग जब सुरक्षित महसूस करते हैं, तो उसके पीछे कई अनसुनी जंगें छिपी होती हैं. ये जंगें अंधेरे में लड़ी जाती हैं. बिना शोर के, बिना किसी प्रचार के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ऐसे ही गुमनाम मोर्चों पर काम करती है. जहां एक छोटी सी चूक जानलेवा हो सकती है. आतंकियों और गैंगस्टरों से सीधी मुठभेड़, गोलियों की बौछार. हैंड ग्रेनेड का खतरा. इन्हीं हालात में बहादुरी दिखाने वाले अफसरों और जवानों को अब गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा से लेकर इंस्पेक्टर मनजीत जागलान, निशांत दहिया और अमित भाटी तक इन सभी नामों के पीछे ऐसी कहानियां हैं, जिनमें आतंक, गैंगवार और अंतरराज्यीय अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मिसाल मिलती है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस के ये अफसर आज आतंकियों और गैंगस्टरों के लिए काल बन चुके हैं.
2023 की मुठभेड़ जिसने सब कुछ बदल दिया
साल 2023 में काउंटर इंटेलीजेंस टीम के इंस्पेक्टर मनजीत जागलान और इंस्पेक्टर निशांत दहिया ने दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में कुख्यात आतंकी अर्श डल्ला के दो शूटर कृष्ण और गुरविंदर को एक भीषण मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और उनके पास से हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए. यही शूटर पंजाब के मोगा में एक नेता और सरपंच की हत्या में शामिल थे.
हैंड ग्रेनेड से हमला, फिर भी पीछे नहीं हटे
मुठभेड़ के दौरान काउंटर इंटेलीजेंस टीम पर हैंड ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की गई. हालात बेहद खतरनाक थे. बावजूद इसके, टीम ने संयम और साहस दिखाया और आतंकियों को दबोच लिया. यही बहादुरी उन्हें गैलेंट्री अवार्ड के योग्य बनाती है.
बड़े गैंगस्टरों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
इसी टीम ने फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग कराने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के दो शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया. हरियाणा के कुख्यात काला राणा गैंग के तीन लाख के इनामी शूटर को दिल्ली में ढेर किया. गैंगस्टर भाऊ के शूटर अजय गोली को रोहिणी में मार गिराया गया. इतना ही नहीं, चंडीगढ़ के पैरी हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पांच शूटरों को भी इसी टीम ने गिरफ्तार किया.
गैलेंट्री अवार्ड क्यों दिया गया?
आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ जान जोखिम में डालकर की गई असाधारण बहादुरी और सफल ऑपरेशनों के लिए.
किन अफसरों को यह सम्मान मिला?
एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा, इंस्पेक्टर मनजीत जागलान, निशांत दहिया और अमित भाटी को.
इन ऑपरेशनों का सबसे बड़ा असर क्या रहा?
दिल्ली और आसपास के राज्यों में आतंकी नेटवर्क और गैंगवार पर बड़ा प्रहार.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 25, 2026, 11:50 IST

1 hour ago
