दिल्ली-बिहार छाएगा अंधेरा, कोहरे का अलर्ट, 3 राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठंड

52 minutes ago

Last Updated:December 12, 2025, 06:35 IST

Today Weather Report: उत्तर भारत के मैदानी इलाके तेज बर्फीली हवाओं की चपेट में हैं. पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने ठंड बढ़ा दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि अलग 4 से 6 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के पारे में बढ़ोतरी होगी. हालांकि, कई मैदानी हिस्से कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने कश्मीर, उत्तराखंड और हिमचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-बिहार छाएगा अंधेरा, कोहरे का अलर्ट, 3 राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठंडदिल्ली का तापमान बढ़ने वाला है, जानें कैसा रहेगा मौसम (पीटीआई)

Today Weather: पूरा उत्तर भारत कोहरे और ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. एक तरफ जहां पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई जा रही है, तो दूसरी ओर मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घने कोहरे ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में अगले 24 से 48 घंटे के बीच बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी जारी की है.

एक तरफ बर्फीली पछुआ हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों का पारा गिरने लगा है, तो कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. तापमान के हिसाब से मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखा जाए तो दिल्ली पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान में अगले दो दिनों तक पारा चढ़ने की संभावना है. वहीं, देश के अन्य हिस्सों में अगले 7 दिन तक तापमान में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है. इधर मौसम विभाग में अगले 48 घंटे में अंडमान निकोबार के साथ तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी जारी की है.

शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 24-48 घंटे काफी क्रिटिकल है. हालांकि, उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों के लिए शीतलहर की चेतावनी नहीं है, लेकिन पूरा मध्य भारत और पूर्वी भारत 14 दिसंबर तक शीतलहर की चपेट में रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा अगले 24 घंटे तक शीतलहर की चपेट में रहेगा. वहीं, तेलंगाना और कर्नाटक भी 14 दिसंबर तक शीतलहर की चपेट में रहेगा.

दिल्ली समेत कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

कोहरे की बात करें तो

दिसंबर का आधा महीना गुजरने वाला है, मगर उत्तर भारत का अधिकांश हिस्से उस प्रकार से कोहरे की चपेट में नहीं है, जैसा कि होने का अनुमान रहता है. हालांकि, अधिकांश राज्यों में घने कोहरे पड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में घने कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि मैदानी इलाकों के छह राज्य और नॉर्थ ईस्ट के 6 राज्यों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट के सभी 6 राज्य इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आज से 16 दिसंबर तक कोहरे का राज होगा. घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी को देखते हुए मौसम विभाग ने सुबह-सुबह सड़कों और हाईवे पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. वही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

कई राज्यों में पारा गिरा

देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में तो तापमान सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री तक नीचे पहुंच चुका है चलिए देखते हैं देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान कैसा है?
सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस कम तापमान वाले राज्य

पूर्वी उत्तर प्रदेश गुजरात कर्नाटक हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली झारखंड हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया है महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना पश्चिम बंगाल असम मेघालय में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया जा रहा है. अगर मैदानी हिस्सों में सबसे कम तापमान वाले जगह की बात की जाए तो पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सबसे ज्यादा गर्म स्थान केरल के कन्नूर में दर्ज किया गया जहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 12, 2025, 05:50 IST

homenation

दिल्ली-बिहार छाएगा अंधेरा, कोहरे का अलर्ट, 3 राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठंड

Read Full Article at Source