दिल्ली ब्लास्ट मामले में मौलाना-टीचर गिरफ्तार, बंगाल-राजस्थान में SIR पर बवाल

1 hour ago

Last Updated:November 20, 2025, 10:24 IST

: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता मिली है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुरूग्राम के सोहना से एक मस्जिद के मौलाना और टीचर को हिरासत में लिया गया है. दरअसल, ब्लास्ट से पहले डॉक्टर उमर सोहन...और पढ़ें

दिल्ली ब्लास्ट मामले में मौलाना-टीचर गिरफ्तार, बंगाल-राजस्थान में SIR पर बवाल

दिल्ली ब्लास्ट मामले में दो बड़ी गिरफ्तारी. लाल किले पर ब्लास्ट के खुलेंगे सारे राज. (पीटीआई)

: दिल्ली के रेड फोर्ट के पास 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट में नया मोड़ आया है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के सोहना उपमंडल के रायपुर गांव की मस्जिद से जुड़े मौलाना तय्यब हुसैन (उम्र 45 वर्ष) और उर्दू टीचर रशीद (उम्र 32 वर्ष) को देर रात हिरासत में ले लिया है. दोनों को पूछताछ के लिए ले जाया गया है, क्योंकि वे मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर-उन-नबी (अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद) के संपर्क में थे. वहीं, बिहार के बाद देश के कई राज्यों में जारी एसआईआर पर बवाल मचा हुआ है. अभी तक 28 बीएलओ की मौत और नाम काटने को लेकर बवाल मचा हुआ है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मौत पर चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ने फील्ड वर्कर्स पर ‘अमानवीय’ दबाव डाला गया है. अब तक एसआईआर के दौरान 28 मौतें हुई हैं.

एसआईआर पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘…SIR पूरे देश में हो रहा है, लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ. लेकिन, यहां लोग मर रहे हैं… मैं कहूंगा कि BSF को बांग्लादेश के साथ हमारे सभी चेकपोस्ट को खोल देना चाहिए, जो भी बांग्लादेश जाते हैं, उन्हें वहीं छोड़ देना चाहिए. लेकिन, उन्हें वापस आने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए. यह बंगाल की आबादी को 10-20 लाख कम करने का मौका है…’

November 20, 202510:27 IST

LIVE: दिल्ली ब्लास्ट मामले में दो गिरफ्तार

LIVE: दिल्ली लाल किले पर आत्मघाती हमले में मारे गए डॉक्टर उमर से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उमर, दिल्ली हमले से पहले कई बार रायपुर मस्जिद आया था. ये मस्जिद दिल्ली-मुंबई हाईवे पर स्थित है, जो नूह बॉर्डर के पास है. उमर 30 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी से भागकर यहां आया था. मौलाना तय्यब हुसैन उमर को धार्मिक ज्ञान देते था, जबकि उर्दू टीचर रशीद मदरसे के छात्रों को पढ़ाते थे. दोनों उमर के साथ मस्जिद में नमाज और बातचीत करते पाए गए थे.

First Published :

November 20, 2025, 10:21 IST

homenation

दिल्ली ब्लास्ट मामले में मौलाना-टीचर गिरफ्तार, बंगाल-राजस्थान में SIR पर बवाल

Read Full Article at Source